उज्जैन: कार्यालय कलेक्टर जिला उज्जैन को श्री हरसिद्धि भक्त मडंल द्वारा कोराना वायरस से जनहित बीमारी के संक्रमन से बचाव के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष जिलाधीश उज्जैन के नाम सहयोग राशि 11000/ ग्यारह हज़ार का चेक बेसहारा बेघर व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था ,जिला चिकित्सालय में दवाई आदि के सहयोग हेतु सिटी एसडीएम श्री जी. एस. डाबर को कार्यालय में भेट कर प्रदान किया गया इस अवसर पर भक्त मडंल के अध्यक्ष जगदीश शर्मा बार एसो. के पुर्व अध्यक्ष योगेश व्यास मंडल प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा, केसरसिहं पटेल ,अशोक चौधरी समाजसेवी आदि उपस्थित रहे यह जानकारी हरसिद्धि भक्त मडंल के प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा व कार्यालय प्रमुख मनोज चौधरी ने दी ।
श्री हरसिद्धि भक्त मडंल ने कोराना वायरस आपदा प्रबंधन में जिला प्रशासन को सहयोग राशि 11,000 का चेक भेट किया।