श्री पारस जैन ने आयुक्त श्री ऋषि गर्ग को पत्र लिख सराहा निगम के कार्यों को*
श्री पारस जैन ने आयुक्त श्री ऋषि गर्ग को पत्र लिख सराहा निगम के कार्यों को* 

 

उज्जैन :  वर्तमान परिस्थितियों में आपके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बना कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह महत्वपूर्ण है । 

    यह बात पूर्व मंत्री और उज्जैन के विधायक श्री पारस जैन ने कही है। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग को भेजे एक पत्र में श्री जैन ने कहा कि आपके द्वारा नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियो की टीम तैयार कर संपूर्ण शहर में स्वच्छता , सेनिटाइजेशन , सफाई वर्कर्स को संसाधन युक्त लैस होकर स्वच्छता के कार्य करवाना, गरीब बस्तियों में जाकर सामाजिक संस्था के माध्यम से भोजन की व्यवस्था का कार्य कर रहे है वह प्रशंसनीय है । समस्त फल , सब्जी विक्रेताओं को अनावश्यक एक जगह ठेले न लगाने व सब्जी वितरण की व्यवस्था में सुधार कार्य जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन साथ - साथ संक्रमण को बढ़ने से रोकने का कार्य बहुत ही अनुशासन से पालन करवा रहे है । आपके द्वारा उज्जैन शहर को सेक्टर वाईज बॉटकर अलग - अलग सेक्टर में सब्जी वितरण हेतु पास के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने का कार्य उत्तम है । स्वच्छता के प्रति जन जागरण , सफाई कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर किट वितरण एवं संपूर्ण शहर को सेनिटाइजिंग करवाने का कार्य संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है । । शहर को स्वच्छ रखने एवं वैश्विक महामारी से जनता को जागरूक करने के कार्य की मै प्रशंसा करता हूँ साथ ही आपके साथ कार्य कर रही संपूर्ण विभागीय टीम , सफाई वर्कर्स एवं कर्मचारीगण जो इस अभियान मे आपके साथ प्रतिदिन लग कर कार्य कर रहे है सभी को बधाई  देता हूं।

*इससे हौसला बढ़ेगा* - *आयुक्त श्री गर्ग*

     श्री पारस जी जैन की ओर से प्राप्त प्रशंसा पत्र पर आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि शासन के ज़िम्मेदार व्यक्ति की अोर से कार्यों की सराहना करने से निगम टीम का हौसला बढ़ेगा। मैं आश्वस्त करता हूं कि कोरोना से बचाव के सिलसिले में निगम अमला पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ कोरोना के खात्मे तक कार्य करता रहेगा।