तराना विधानसभा में 25वें दिन भी विधायक महेश परमार द्वारा राशन वितरित
उज्जैन। तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार मानव सेवा ही माधव सेवा को ध्येय मानते हुए पिछले 25 दिनों से क्षेत्र में राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं। बिना सरकारी सहयोग के श्री परमार द्वारा की जा रही सेवा का पूरे जिले में उदाहरण दिया जा रहा हैं। श्री परमार के इस सराहनीय कार्य में उनकी पूरी टीम तन-मन-धन से लगी हुई। उल्लेखनीय हैं की क्षेत्र में कोरोना का भय व्याप्त हैं। इसको दूर करने और लोगो को सम्बल प्रदान करने के लिए विधायक श्री परमार ने क्षेत्र के लोगो को अपने हाथों से पत्र लिख कर उन्हें आश्वस्त किया कि आपके द्वारा मुझ पर किया गया विश्वास को में टूटने नही दूंगा। हर सम्भव मदद मेरे द्वारा आपको की जाएगी।
श्री परमार और उनकी टीम द्वारा आज 3300 भोजन के पैकेट तराना विधानसभा के तराना नगर में वितरण किये गये। इसमें सूखी राहत सामग्री आटा, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, आलु के 1500 पैकेट ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न गांवों में मैजिक, ट्रेक्टर तथा निजी वाहनों से पंहुचाये गये।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी तराना अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, पवन बारोड, शेख यासीन, महेश रावल, जयराम बड़ाल, दयाराम पटेल, हरीश डोडिया, रुपा सेठ परमार, किशोर बैरागी, दिपक दवे, धंर्मेन्द्र गुर्जर, सोनु जावा, शैलेन्द्र वर्मा, रानु कारपेन्टर, कामील शेख, गोतम परमार, अनोखी जाटवा, देवकरण जाटवा आदि कांग्रेसजन मानव सेवा के काम में निंरतर लगे हैं। यह जानकारी प्रदेश काँग्रेस कमेटी सचिव संजय यादव गाँधी ने दी।