उज्जैन शहर में निरंतर जारी के सफाई एवं छिड़काव कार्य

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देषानुसार सम्पूर्ण शहर में सफाई एवं छिड़काव कार्य निरंतर कराया जा रहा है। कचरा कलेक्षन वाहनों के माध्यम से नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जा रहा है वही सम्पूर्ण क्षैत्र में सफाई कार्य भी किया जा रहा है साथ ही सम्पूर्ण क्षैत्र के साथ कन्टेंमेंट क्षैत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड का भी छिड़काव कराया जा रहा है।
    आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, माधवनगर अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पतालों, शासकीय भवनो, वाहनो, नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों के अलावा अन्य कार्यालयों के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षैत्रो एवं कन्टेंमेंट क्षैत्र अमरपुरा, नागौरी मोहल्ला, तोपखाना, जांसापुरा, गांधीनगर, निकास, मुनी नगर, महानंदानगर, कमरीमार्ग, आर.एन.टी मार्ग, शिवशक्ति नगर, इत्यादि में सेनेटाइजेशन का कार्य स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना, संजय कुलश्रेष्ठ, निरीक्षक सोहन सिंह बघेल के निर्देशन में किया गया।


राशन हेतु संचालित हुए लोडर वाहन

शनिवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन भैरवगढ़ चैराहा, आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, इंदिरानगर, चिमनगंज मंडी, अंकपात मार्ग, मोहन नगर, काजीपुरा, महेशनगर, ढांचा भवन, रतन एवेन्यू, अलोंस सिटी,, क्षीप्रा विहार, तिरूपती एवेन्यू, षिवसिटी, संजय नगर, पाण्ड्याखेड़ी, पंवासा रोड़, मायपुरी, दो तलाव, मुनिनगर, सुभाष नगर, विवेकानंद काॅलोनी, सिंधी काॅलोनी, नानाखेड़ा, नागझिरी इत्यादि आस पास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन विक्रय किया गया, जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।


पशुओं को आहार देने का कार्य निरंतर जारी हैउज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार संचालित कार्यो में एक महत्वपूर्ण कार्य पशुओं को आहार देने का  कार्य निरंतर किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले गाय कुत्ते इत्यादि पशुओं को निगम कर्मचारियों द्वारा चारा टोस्ट इत्यादि खिलाया जा रहा है।
पेयजल परीक्षण निरन्तर जारी
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार पीएचई द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों से नमूने लेकर पेयजल की गुणवत्ता एवं क्लोरीन की मात्रा चेक की गई सभी स्थानों पर पेयजल की गुणवत्ता एवं क्लोरीन प्रर्याप्त मात्रा में पाई गयी और पानी पीने योग्य है।