उपभोक्ताओं को दी जाना चाहिए टीवी चैनल राशि की छूट
उज्जैन. सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किए एक महीना से ज्यादा हो चुका है. कारखाने दुकान, होटल आदि बंद पड़े हैं जिन लोगों को इनसे काम मिलता था वह घर पर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. कई लोगों के सामने राशन आदि का संकट उत्पन्न हो गया है और कई लोगों के पास आर्थिक संकट भी बना हुआ है. ऐसे समय में मनोरंजन का एक मात्र साधन टीवी चैनल हैं  नगर के  उपभोगता प्रति महीने टीवी चैनल का भुगतान करते हैं, लेकिन  लॉक डाउन के कारण उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हुई है. ऐसे मैं  ज्यादातर उपभोगता  भुगतान करने में असमर्थ है .भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वह टीवी चैनल के उपभोक्ता को तीन माह के लिए छूट प्रदान करें और इस समय मनोरंजन के साथ जानकारी का एक साधन मात्र है. यदि चैनल के संचालक द्वारा उपभोक्ता पर दबाव बनाया गया और राशि नहीं मिलने पर कनेक्शन काटा गया तो उपभोक्ता  के साथ अन्याय होगा. प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों  को छूट प्रदान की गई है जो कि किराए के मकानों में रहते हैं इसी प्रकार की पहल चैनल के शुल्क  दिए जाने के मामले में की जाना चाहिए जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी