विहिप-बजरंग दल बने हुए हैं एंटी कोरोना सेवक
उज्जैन। कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बगैर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता गरीब परिवारों तक स्वयं भोजन बना कर पैकेट तैयार कर घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं।
विगत 23 मार्च से प्रतिदिन गरीब मजदूर परिवारों को विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा स्वयं भोजन बना कर पैकेट तैयार कर गरीब मजदूर परिवारों के घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं। यह सेवा कार्य एक महीने से निरंतर चल रहा है। 23 अप्रैल को भी 1612 पैकेट गरीब वर्ग तक बनाकर पहुंचाया गया।
इस सेवा कार्य मे प्रतिदिन सेवा दे रहे कार्यकर्ता महेश तिवारी विभाग मंत्री, मनीष रावल जिला मंत्री, जसवंत सिंह ठाकुर जिला सह मंत्री, सुमन माली जिला सह संयोजक, महेश यादव, मनोज राव, स्वाति वेश, पूनम राव, गणेश बाथम, योगेन्द्र, लोकेंद्र, जितेंद्र, दुर्गेश आदि कार्यकर्ता प्रतिदिन सेवा दे रहे हैं।