उज्जैन, कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए महाशक्ति नगर 80 क्वार्टर के क्षेत्रवासी सहायता करने आगे आए क्षेत्र की वरिष्ठ महिला श्रीमती अनीता शिवहरे की प्रेरणा से क्षेत्रवासियों ने आपसी सामंजस्य से सहायता राशि एकत्रित करके आटा दाल चावल शक्कर तेल आदि के पैकेट तैयार करके गरीब, तलाक शुदा, विधवा महिलाओं, एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 50 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर सहायता की, सहयोग राशि अनीता शिवहरे, दिनेश शिवहरे, पंडित राकेश जी रावल, श्रीमती रेणुका रावल, श्री राकेश जी पांडे, श्रीमती संगीता पाण्डेय, धर्मेंद्र वर्मा, श्रीमती दर्शना वर्मा, विजय शर्मा, विमलेश शर्मा, राहुल शिवहरे, पिंकी शिवहरे, द्वारा की गई खाद्य सामग्री पैकिंग कार्य में देवांग रावल हिमांशी शर्मा शुभम आदि ने सहयोग प्रदान किया खाद्य सामग्री लोहार पट्टी, नेहरु नगर, लवकुश नगर, आदि कई स्थानों पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता नेहा डोंगरे, दुलेसिंह, चिंतामणि सेन निर्मल हिरवे शुभम शर्मा द्वारा वितरित की गई !
50 परिवारों को मिली राहत, मदद के लिए आगे आये क्षेत्रवासी