ग्लोबल कचरा कलेक्शन व्यवस्था और बेहतर करें आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निरीक्षण के दौरान की समीक्षा
उज्जैन: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य की समीक्षा सोमवार को अपने निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा की गई। आपने ग्लोबल के पदाधिकारियों, वाहन चालकों इत्यादि से कचरा कलेक्शन पर चर्चा की और व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए ।
      आयुक्त ने कहा कि मौजूदा हालात में हमें तमाम सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए नागरिकों की सुविधाओं का भी खयाल रखना है। नागरिकों को कठिनाइयां ना हों और सुलभ तरीके से कचरा कलेक्शन कार्य संपन्न हो सके यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
       आयुक्त श्री ऋषि गर्ग सोमवार को भी विभिन्न कंटेंटमेंट क्षेत्रों में पहुंचे। आपने नागौरी मोहल्ला, तोपखाना, बेगम बाग, गांधीनगर, जानसापुरा, दानी गेट, क्षीर सागर, बहादुरगंज इत्यादि क्षेत्रों और उनके आसपास के क्षेत्रों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से व्यवस्था पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। विशेषकर सफाई और छिड़काव कार्य को प्राथमिकता में रखने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए।

महापौर ने रेन बसेरों का निरीक्षण किया

उज्जैन:  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा सोमवार को फाजलपुरा एवं घास मंडी रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान शहर में बाहर के नागरिकों को नगर निगम द्वारा रेन बसेरों में ठहराया जा रहा है, साथ ही रैन बसेरों में ठहरे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा भोजन एवं यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की निर्धारित व्यवस्था अंतर्गत नगर निगम द्वारा बसों के माध्यम से बाहर के यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुनील शाह उपस्थित रहे।

जारी है सफाई एवं स्प्रे कार्य

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर में बढ़ते कंटेनमेंट क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा सभी कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में बड़े टैंकरों के माध्यम से एवं छोटी गलियों में कर्मचारियों के माध्यम से छिड़काव कार्य संपन्न किया जा रहा है।
      आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, सिविल हास्पिटल, जिल चिकित्सालय माधव नगर, पुलिस टेªनिंग स्कूल, विभिन्न शासकिय भवनों, कन्टेंमेन्ट क्षेत्र जानसापुरा, केडीगेट, कमरी मार्ग, दानीगेट, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, नीलगंगा पुलिस क्वार्टर, कोट मोहल्ला, अमरपुरा, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, बेगमबाग काॅलोनी, गांधी नगर, न्यू गीता काॅलोनी, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, शिकारी गली, श्रीपाल मार्ग नईपेठ, निकास चैराह, निजातपुरा, हेलावाड़ी, जबरन काॅलोनी, कामदारपुरा, सिंहपुरी, मोतीबाग, सांई विहार काॅलोनी, बंगाली काॅलोनी, मुनिनगर, महानंदानगर, गीता काॅलोनी, ब्रह्माण गली, मालीपुर, नानाखेड़ा साईबिहार, अवन्तिपुरा, आगरे का बाड़ा, ढ़ाचा भवन, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, नयापुरा इत्यादि के साथ-साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कार्य के साथ ही नियमित साफ-सफाई कार्य किया गया


निरंतर जारी है नालों की सफाई

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जारी नाला सफाई अभियान के अंतर्गत सोमवार को तोपखाना रोड़, लोहे के पुल के पास, महाकाल मंदिर के पीछे, इस्कान मंदिर के पीछे, आरटीओं चैराहे के बड़े नाले की सफाई पोकलेन के माध्य से की गई। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

पशु आहार
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।


जनजागरण हेतु प्रचार कार्य निरन्तर जारी

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं समय समय पर प्राप्त होने वाले शासन के विभिन्न निर्देशो की जानकारी आम नागरिकों तक पंहुचाने हेतु नगर निगम द्वारा निरन्तर प्रचार वाहनो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जनजागरण एवं प्रचार कार्य निरंतर किया जा रहा है।