ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर "स्वास्थ्य मित्र " योजना की शुरुआत करने को सांसद फिरोजिया ने लिखा पत्र 
ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर "स्वास्थ्य मित्र " योजना की शुरुआत करने को सांसद फिरोजिया ने लिखा पत्र 

 

जन स्वास्थ्य रक्षकों के संरक्षण के साथ अन्य युवक-युवतीयो को मिलेगा स्वास्थ्य क्षेत्र मे सेवा का अवसर 

उज्जैन।  मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एल प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया जगत को बताया कि - संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  मध्यप्रदेश शासन के द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था के अंतर्गत वर्ष 1995 से 2004 तक  जन स्वास्थ्य रक्षक  नामक योजना  से प्रदेश के 51953 , शिक्षित युवक-युवतीयो को 

 जन स्वास्थ्य रक्षक  के रूप मे प्रशिक्षत किया था लेकिन इस योजना की शुरुआत मे जन स्वास्थ्य रक्षको के भविष्य को लेकर कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं कि गई थी जिसके कारण आज तक जन स्वास्थ्य रक्षक प्राथमिक  स्वास्थ्य की कडी के रूप मे जुडकर विभाग कार्य मे सहभागीत से वंचित रह गये है।

            

जन स्वास्थ्य रक्षको के विषय को लेकर वर्ष 2008 मे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिह जी ने 04 मार्च 2008 को स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती अलका उपाध्याय की अध्यक्षता मे एक समिति भी गठित की गई थी इस समिति की द्वितीय बैठक  11/09/2008 को आयोजित हुई थी जिसमें जन स्वास्थ्य रक्षको को डिपोहोल्डर बनाने तथा वैकल्पिक वैक्सीन वितरण का अधिकार देने के आदेश जारी किये गये थे लेकिन किन्ही कारणो से उक्त आदेशो का धारातल पर पालन नहीं हो पाया इससे जन स्वास्थ्य रक्षको को विभागीय सहभागीता से वंचित रह गए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल  , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ  के प्रदेश संयोजक डॉ लक्ष्य भारद्वाज व  श्री रमेशचन्द्र जी शर्मा , पूर्व अध्यक्ष  - म प्र कर्मचारी कल्याण समिति  के सहयोग से 04 सितम्बर 2018  मुख्यमंत्री निवास  भोपाल पर महापंचायत आयोजित हुई थी जिसमें जन स्वास्थ्य संवर्धन बोर्ड बनाने के साथ अन्य कौशल विकास प्रशिक्षणो की घोषणा कर जन स्वास्थ्य रक्षको के संरक्षण की और कदम बढ़ाया था जिससे 05 अक्तूबर 2018 को जन स्वास्थ्य संवर्धन बोर्ड के आदेश भी जारी हो चुके थे जिससे जन स्वास्थ्य रक्षको को विभाग सहभागीता की आश बंध गई थी लेकिन चुनाव परिणामों ने  जन स्वास्थ्य रक्षको की किस्मत का साथ नहीं दिया जिससे बनी बनाई योजना अधर मे रह गई ।

 

श्री प्रजापति ने जन स्वास्थ्य रक्षकों के उक्त विषय को जब  सांसद प्रतिनिधि श्री कपिल कटारिया जी के  सामने रखा तो सासंद प्रतिनिधि ने जन स्वास्थ्य रक्षको के संरक्षण तथा इनके प्रशिक्षण लाभ से जनता को लाभान्वित करने के विषय को संगठन के पत्रानुसार विस्तार के साथ  उज्जैन सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया को अवगत कराया जिस पर सासंद श्री फिरोजिया ने  प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो मे जन स्वास्थ्य रक्षको की सहभागीता को  लेकर  नवीन स्वास्थ्य मित्र योजना की शुरुआत करने   का आग्रह पत्र लिखकर मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन द्वारा की गई मांग को न्यायोचित  बताते हुए समर्थन किया है ।

सासंद प्रतिनिधि के द्वारा जन स्वास्थ्य रक्षकों की बात जिस प्रकार जनप्रिय सासंद  श्री फिरोजिया जी के सामने रखी और उस पर  सांसद जी द्वारा सहयोग हेतु  जो समर्थन दिया  गया है उसके लिए संगठन आपका हृदय से आभार प्रकट करता है और  मीडिया  के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित करता है ।आशा है मुख्यमंत्री जी सासंद जी के पत्र पर सकारात्मक निर्णय लेकर ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य मित्र के रूप मे जन स्वास्थ्य रक्षको के संरक्षण की योजना को हरी झण्डी देकर ग्रामीण स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण के लिए सार्थक कदम बढाऐगे।