हलवा खाकर मजदूर मुस्कुराए स्वर्णिम भारत मंच व कायस्थ समाज ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को खिलाया हलवा पुड़ी कायस्थ समाज ने दो दिन में बांटे पांच हजार पैकेट

उज्जैन। स्वर्णिम भारत मंच के माध्यम से कायस्थ समाज की ओर से मजदूर दिवस पर दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को हलवा-पुड़ी का वितरण किया गया। गौरतलब है कि एक मई को मजदूर दिवस आता है, लेकिन इस बार कोरोना संकट में मजदूरों के लिए नगर में कोई कार्यक्रम नहीं हुए। इसका ध्यान रखते हुए स्वर्णिम भारत मंच द्वारा कायस्थ समाज के सहयोग से दिहाड़ी मजदूरों के लिए हलवा पुड़ी का वितरण किया।
स्वर्णिम भारत मंच लगातार लॉक डॉउन में बे-सहारा, बेघर लोगों की मदद कर रहा है। इसी अभियान में कायस्थ समाज की ओर भी सहयोग किया जा रहा है। समाज की ओर से दस हजार भोजन पैकेट बांटने का संकल्प लिया था, जिसके अनुसार दो दिन में पांच हजार भोजन पैकेटों का वितरण किया जा चुका है। आगे भी तीन मई तक कायस्थ समाज वितरण करेगा।
हलवा खाकर मजदूरी करने वाले खुश हुए
दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक मई को मजदूर दिवस पर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के मुंह मीठा कराने के लिए स्वर्णिम भारत मंच ने कायस्थ समाज के सहयोग से हलवा पुड़ी का वितरण किया है। स्वर्णिम भारत मंच लॉकडॉउन में 61 हजार लोगों तक भोजन पैकेट का वितरण कर चुका है।