जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित
उज्जैन 2 मई ।कोरोना वायरस संक्रमण के लिए गठित की गई जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक आज बृहस्पति भवन में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुझाव प्राप्त किए गए ।बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ,पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल , ए डी एम श्री आरपी तिवारी ,एसपी श्री रुपेश दिवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
जनप्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शामिल हुए
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सांसद श्री अनिल फिरोजिया विधायक श्री पारस जैन ,महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ,नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत ,श्री विवेक जोशी ,बहादुर सिंह बोर मुंडला आदि ने अपने सुझाव दिए. विधायक डॉ मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस में जुड़ने का प्रयास किया किंतु वह प्रॉपर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण वे जुड़ नहीं पाए.