जिलाशिक्षा विभाग द्वारा अध्यापको शिक्षको के परिचय पत्र बनाने की मांग

जिलाशिक्षा विभाग द्वारा अध्यापको शिक्षको के परिचय पत्र बनाने की मांग
**********************
उज्जैन/ इस कोरोना महामारी के समय पुरे प्रदेश के शिक्षक के साथ-साथ उज्जैन के शिक्षक भी तन, मन और धन से अपनी क्षमता के अनुसार अपनी सेवाएं दे रहे है. कोई दिन में आपनी सेवा दे रहा है तो कोई रात में, कोई बस में तो कोई कियोस्क सेंटर पर, किंतु वहा तक पहुँचने में कई अध्यापको-शिक्षको को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। परिचय पत्र न होनें के कारण कई स्थानों पर बैठक भी लगाना पड़ जाती हैं कारण यह कि अध्यापको-शिक्षिको के पास अपने विभाग का परिचय पत्र बना हुआ नही होना और ड्यूटी आदेश मोबाईल में आते है और कर्मचारी के पास परिचय पत्र न होने के कारण कर्मचारी अपने मोबाईल पर आदेश बताते है तब तक पुलिस लठ उठा सकती है। कर्मचारियों का अपमान हो सकता है और इन असुविधा से बचने के लिए श्रीमान कलेक्टर महोदय, जिलाशिक्षा अधिकारी महोदय से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ उज्जैन जिलाध्यक्ष देवेन्द्र माहेश्वरी, महेश जाट, सुरेन्द्र पंवार, हरीश चौहान आदि नें मांग करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन के बाद पहला काम समस्त अध्यापको-शिक्षको कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाया जावे. विभाग के समस्त कर्मचारियों के परिचय पत्र संकुल या डीईओ स्तर पर विशेष प्राथमिकता के साथ परिचय पत्र बनवाये जावे  ताकि  इन विषम परिस्थितियों में उनका सही उपयोग हो सके