'कायस्थ सबके लिए एक अभियानÓ से जुड़े विभिन्न समाजजनों ने की चित्रगुप्त की पूजा

'कायस्थ सबके लिए एक अभियानÓ से जुड़े विभिन्न समाजजनों ने की चित्रगुप्त की पूजा
उज्जैन। सभी प्राणियों अच्छे बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान् श्री चित्रगुप्त जी का प्रकटोत्सव कोरोना के कारण लॉकडाउन में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
'कायस्थ सबके लिए एक अभियानÓ के राष्ट्रीय संयोजक रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन होने की वजह से कायस्थ समाजजन भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में उपस्थित नहीं हो सके। समाजजनों द्वारा अपने आराध्य भगवान् श्री चित्रगुप्त की पूजा- अनुष्ठान अपने-अपने घरों में रहकर की। 'कायस्थ सबके लिए एक अभियानÓ के प्रदेश संयोजक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की समाज के आराध्य भगवान् चित्रगुप्त जी गंगा सप्तमी के दिन भगवान् श्री ब्रह्माजी की काया से उत्पन्न हुए थे। इस दिन को पूरा समाज भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्योत्सव के रुप में मनाते आए हैं।  अभियान से जुड़े समाजजनों ने अपने-अपने घरों में भगवान् का पूजन अर्चन किया। इस दौरान समाजजनों ने अपने-अपने घरों से अपने आराध्य से इस महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की। समाज के सहयोगी पीयूष चौहान, गौतम शर्मा, निहार व्यास, रवि यादव, संतोष राठौड़, राजभूषण श्रीवास्तव,ज्योतिर्मय निगम,योगेन्द्र माथुर, सुनील कुलश्रेष्ठ, आशुतोष गौड़, राजीव सक्सेना, विजय श्रीवास्तव, त्रिलोक, निगम देवेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव आदि समाजजन ने भी अपने घरों में भगवान् श्री चित्रगुप्त जी का पूजन कर आरती की।