कपिल खत्री, सौरभ जैन प्रतिदिन कर रहे जरूरतमन्दों को राशन वितरण
उज्जैन। वी केयर टीम के कपिल खत्री एवं कपिल जैन द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से 54वें दिन तक लगातार प्रशासन एवं नगर निगम के समन्वय से खाना वितरण किया जा रहा है। संस्था वी केअर द्वारा मास्क, स्लीपर, राशन सामग्री आदि का भी वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए छोटी-छोटी सभाएं भी बस्तियों में की जा रही है। ज्ञात हो कि संस्था वी केअर जरूरतमंदों को भोजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विगत दो वर्षों से उज्जैन शहर में सेवा कर रही है। इस कार्य में प्रमुख रूप से शुभम प्रजापति, सौरभ गरगे, अनुराग जैन, गोविंदा तोरानी, नमित यादव, किशोर मुलानी, संतोष कोलवाल, अमित राठौर, मयंक नामदेव, सिद्धार्थ बाफना आदि सहयोगी साथ दे रहे हैं। यह जानकारी संस्था की पूजा सोलंकी ने दी।
कपिल खत्री, सौरभ जैन प्रतिदिन कर रहे जरूरतमन्दों को राशन वितरण