कोरोना को हराने का संस्थाओ ने लिया संकल्प  

कोरोना को हराने का संस्थाओ ने लिया संकल्प  


उज्जैन। कोरोना संक्रमण काल मे मजदुरो और गरीबो की मदद में उज्जैन शहर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़ी सामाजिक संस्थाए अपने अपने क्षेत्रों में शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। इनके माध्यम से राशन वितरण, दवाई वितरण,  सेनेटाइजर छिड़काव और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कार्यो में ये समस्त सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका में रहकर हर प्रकार से सहयोग कर रहै है, इसी क्रम में संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयुष विभाग के सहयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु निरन्तर दवाई वितरण में भी सहयोग करते हुए अभी तक 500 परिवारो में दवाई वितरण किया जा चुका है और आगे भी जारी है जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के सहयोग से 100 परिवारो में सूखे राशन का वितरण किया गया। क्षेत्रवासियों के सहयोग से २०० परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, जन शिक्षण संस्थान के अनीता सक्सेना मेडम के सहयोग से मास्क वितरित किये गए, उक्त जानकारी देते हुय संस्था अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना को हराने का संकल्प लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अनीता शिवहरे, राकेश जी पांडेय धर्मेन्द्र वर्मा, पंडित राकेश रावल, सुरेश कुमार, अमन मिश्रा, अभिषेक मारू, चिंतामणि सेन, निर्मल हिरवे, नेहा डोंगरे, दुले सिंह, सपना चोहान, अर्पित चोहान आदि निस्वार्थ भाव से काम कर रहे है।