लाॅक डाउन में पीएचई की व्यवस्था सराहनीय रही - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल
लाॅक डाउन में पीएचई की व्यवस्था सराहनीय रही - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल


उज्जैन: लाॅकडाउन के दौरान सम्पूर्ण निगम अमले के साथ ही लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग की सेवाएं भी सराहनीय रही हैं। पीएचई के योद्धाओं को भी शासन की प्रोत्साहन योजनाओं में सम्मिलित किया जाना चाहिए।
    यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। पीएचई की एक महत्वपूर्ण बैठक में लाॅकडाउन के दौरान संक्रमित क्षैत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर की गई पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महापौर ने कहा कि लाॅकडाउन में आरंभ से अब तक की अवधि में सेवाएं देना कोई आसान कार्य नहीं था, विशेषकर जलप्रदाय जैसे अति संवेदनशील और नाजुक मामले में जौखिक बहुत थी। मुझे खुशी है कि हमारे पीएचई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर स्तर पर हर मोर्चे पर सफल प्रदर्शन करते हुए आम नागरिकों को शुद्ध जलप्रदाय किया।
    अतिरिक्त रूप से विभिन्न संक्रमित एवं कोरन्टाइन स्थलों तथा निर्धारित शासकीय भवनों होटलों एवं पुलिस तथा स्वास्थ केम्पों पर टेंकरों एवं पानी की केनों के माध्यम से पेयजल प्रदाय एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके लिये पीएचई अमला बधाई का पात्र है।
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि पीएचई के सभी सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना से सम्बंधित शासन की विभिन्न योजनाओं का अपेक्षित लाभ दिलाया जाना चाहिए। अमले के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण कराया जाना चाहिए और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाना चाहिए।
    आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व तक पर्याप्त जलप्रदाय व्यवस्था के सम्बंध में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध जल भण्डारण की स्थिति को सामने रखते हुए पेयजल व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि आगामी समय में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। सम्बंधित उपकरणों, मोटर पम्प पाईप लाईन इत्यादि नियमित चेक कराते रहें और अपेक्षित दुरूस्ती भी यथा समय कराई जाती रहे। अतिआवश्यक अपेक्षित उपकरणों के अतिरिक्त व्यवस्था भी तैयार रखी जाए ताकि किसी तरह की खराबी आने की स्थिति में जल प्रदाय व्यवस्था को बिगड़ने से रोका जा सके। इसी के साथ ही जल शुद्धता की जांच भी नियमित कराई जाती रहे।
    बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा, सहायक यंत्री श्री शुक्ला, श्री अतुल तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सम्मिलित रहे।


---000---

नाला सफाई के साथ नियमित सफाई कार्य को गति दें
महापौर ने स्वास्थ विभाग के कार्यो की समीक्षा की

उज्जैन: शहर की सफाई व्यवस्था के लिये सदैव चिन्तित रहने वाली महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने गुरूवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता सहित स्वास्थ अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की उपस्थिति में स्वास्थ विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में लाॅकडाउन के दौरान किये कार्यो पर भी चर्चा की।
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने समीक्षा के दौरान इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त भी कि निगम में स्वच्छता सफाई अमले ने जमीनी स्तर पर जोखिम का सामना करते हुए कठिन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप शहर की सफाई व्यवस्था बाधित ना होते हुए नियमित जारी रही।
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि अब हेलावाड़ी सहित अन्य कुछ क्षैत्र कन्टेनमेंट से मुक्त हो गए हैं। इन क्षैत्रों में निगम के निवासरत कर्मचारियों को तत्काल शहर में कार्य पर लगाया जाए। कर्मचारियों को अपेक्षित संसाधन अनिवार्यतः उपलब्ध कराएं। नाला नाली सफाई कार्य वर्षा से पूर्व शतप्रतिशत पूर्व कराए। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने लाॅकडाउन के दौरान कपिला गौशाला की बेहतर व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।
    बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरज मैना, मुख्यस्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे, श्री अजय दावरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


---000---

ऑन लाइन/केश काउण्टर के माध्यम से संपत्ति कर जमा कराएं - आयुक्त

उज्जैनः आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील की है कि वे नगर निगम द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त करें और ऑनलाइन एवं केश काउण्टर के माध्यम से संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं। आॅनलाईन पद्धति के माध्यम से संपत्तिकर जमा करवाये जाने के लिए संपत्तिकरदाताओं को संपत्तिकर जमा करने मे आ रही समस्याओं के निराकरण के लिये दूरभाष  0734-2535235 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
करदाता ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत ई-नगर पालिका मोबाईल एप डाउनलोड कर या ई-नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से कर जमा कर सकते है।
नगर निगम के समस्त जोन कार्यालयों में केश काउण्टर/चेक कलेक्शन के माध्यम से संपत्तिकर जमा कराय जाने हेतु निम्नलिखित शर्तों के अधिन संपत्तिकर जमा करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये है -
1.    समस्त झोन के सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन के साथ केश काउण्टर के माध्यम से संपत्तिकर जमा करावाया जाना सुनिश्चित करें।
2.    अधिक से अधिक आॅनलाईन माध्यम से संपत्तिकर जमा करवाये जाने के प्रयास किये जावें।
3.    अन्य माध्यमों के साथ-साथ संपत्तिकर जमा हेतु चेक कलेक्शन भी क्रियाशील रखें जावें।
4.    ऐसे सम्पत्तिकरदाताओं को केश काउण्टर से 1-1 मीटर की दूरी पर खड़ा करवाया जावें एवं झोन कार्यालय में भीड़ अधिक होने की स्थिति में झोन के बाहर की ओर 1-1 मीटर की दूरी पर कुर्सियों की व्यवस्था की जावें, ताकि वे काउण्टर तक पहुंचने तक प्रतीक्षा कर सकें। किसी भी स्थिति में काउण्टर पर भीड़ न हो, इसका भी ध्यान रखा जावें।
5.    समस्त झोनों में संपत्तिकर जमा करवाने में संलग्न कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक समस्त वस्तुएॅ यथा मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन, हेण्डवाश, फेस शील्ड, हेअर केप, ग्लब्स इत्यादि की उपलब्धता अनिवार्य होगी।
6.    सभी संपत्तिकरदाताओं को मास्क पहनकर ही केश काउण्टर पर आना सुनिश्चित करें।


---000---

प्रवासी मजदूर हेतु पंजीयन आरंभ

उज्जैनः  शहर के ऐसे प्रवासी मजदूर जो 1 मार्च 2020 के पश्चात कोरोना आपदा के कारण मध्य प्रदेश के बाहर से अपना रोजगार छोड़कर वापस उज्जैन आए हैं ऐसे मजदूरों का पंजीयन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।  माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ऐसे पंजीकृत श्रमिकों को शासन नियमानुसार विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जा सकेंगे। अतः 1 मार्च 2020 के पश्चात उज्जैन वापस आए सभी श्रमिक कृपया नगर निगम मुख्यालय अथवा जोनल कार्यालय में उपस्थित होकर अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य के सदस्यों का पंजीयन करवा सकते हैं यह पंजीयन 3 जून तक किया जाएगा। अतः आवश्यक रूप से 3 जून के पूर्व अपना पंजीयन करवा लेवे पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी एवं फोटो अनिवार्य है।
    आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने ऐसे समस्त मजदूरों से अपील की है कि नगर निगम मुख्यालय अथवा अपने झोन कार्यालय में सम्पर्क पर अपना पंजीयन कराएं। साथ ही आयुक्त ने सम्बंधित श्रमिकों के परिजनों तथा सम्बंधियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी ऐसे मजदूर जो बाहर से उज्जैन आए है उन्हें अपना पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें।


---000---

आज भी अनेक वार्डो में निगम ने आरंभ किये निर्माण कार्य

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा दिये गए निर्देश के पालन में निगम अमले द्वारा बुधवार से शहर में निर्माण कार्य आरंभ कर दिये गए है। गुरूवार को भी झोन क्षैत्र अन्तर्गत झोन क्र. 1 में वार्ड 2 राधा मोहन गली के पास नाली निर्माण, झोन क्र. 5 अन्तर्गत वार्ड क्र. 43 वल्लभ नगर में पेवर ब्लाक कार्य तथा झोन क्रमांक 6 अन्तर्गत वार्ड क्र. 49 में एमआर 2 क्षैत्र में नाला निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 54 नेहरूनगर नागझिरी क्षैत्र में निर्माण कार्य आरंभ किया गया।


शहर में विभिन्न स्थलों पर नाला सफाई कार्य जारी है

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर में नाला सफाई कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा शहर में बड़े एवं छोटे नालो का सफाई कार्य निरंतर कराया जा रहा है, यह प्रयास किए जा रहे हैं कि वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के समस्त नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया जा सके इसी तारतम्य में गुरूवार गोलामण्डी क्षैत्र एवं लोहे का पूल क्षैत्र में स्थित नालो का सफाई कार्य पोकलेन के माध्यम से किया गया।