लाक डाउन कर्फ्यू में गरीब के मसीहा बने शंकरपुर के सोनू बंजारा
लाक डाउन कर्फ्यू में गरीब के मसीहा बने शंकरपुर के सोनू बंजारा

उज्जैन। कोरोना वायरस संक्रमण से फैली वृश्चिक महामारी के चलते उज्जैन शहर में जारी लॉकडाउन कर्फ्यू के प्रथम फेस में वार्ड क्रमांक 40 मक्सी रोड स्थित शंकरपुर में गरीब दिहाड़ी मजदूर व जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट सुुुखे राशन के किट वितरित करने का सराहनीय कार्य क्षेत्र के ही सोनू बंजारा द्वारा सतत किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से संभावित खतरे को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जारी हुए लॉक डाउन में 27 मार्च से 15 अप्रैल तक सतत भोजन के पैकेट वितरित किए गए तथा 15 अप्रैल से सतत सूखे राशन के पैकेट के वितरण का कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है। गरीब तबके व दिहाड़ी मजदूरों के लिए अपने व्यक्तिगत वृत्त को लांग कर ऐसे लोगों की मदद करने में सोनू बंजारा ने एक मिसाल कायम की है। चर्चा के दौरान सोनू बंजारा ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा क्षेत्र में लगभग 2000 सुुुखे राशन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है। लॉक डाउन कर्फ्यू थर्ड फेस तक राशन पहुंचाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से वे कोई मदद नहीं लेते हुए स्वयं ही सारा खर्च वहन कर रहे हैं और राशन वितरण मैं हमारा फोकस झुग्गी बस्ती के गरीब असहाय लोगो पर अधिक रहा है ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे व लोग घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन कर्फ्यू का पालन कर सकें। यदि लॉक डाउन कि अवधि आगे बढ़ी तो भी उनके द्वारा फेस 4 मैं राशन वितरण का काम लगातार जारी रहेगा।