उज्जैन:- क्लब अध्यक्ष लायन आलोक ऐरन ने बताया कोविड- 19 महामारी की इस विकट परिस्थिति वाले दौर में लोगों को गर्मी भी बहुत सता रही है।उससे राहत देने हेतु
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा 100 जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ 50 ठंडे पानी के मटके एवं पैरों की 50 जोड़ चप्पल निजातपुरा स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट के बाहर आम जरूरतमंद लोगों को भेंट किए गए।इस अवसर पर जितेंद्र जी गांधी,लायन संजय सक्सेना,लायन आर.के.शाह,पंडित शरद जी चौबे,कुलदीप जी आर्य,मोहन जी भाटी,लायन विशाल गांधी, लायन डेरिक विलियम उपस्थित थे।इस कार्य मे लायन आर.के.शाह,लायन विशाल गांधी,लायन आलोक ऐरन,नितिन गर्ग,लायन आनंद पोरवाल,लायन अनिल तोतला,लायन इन्द्र जयसिंघानी, लायन अमित जयसिंघानी का विशेष सहयोग रहा।