मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी किए जाने के संबंध में विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी किए जाने के संबंध में विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उज्जैन, 27-05-2020। पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस और आदिम जाति कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव से मोबाईल पर बातचीत कर मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जारी किए जाने का अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि, आवेदन करने की लिंक भी पुन: प्रारम्भ की जाए क्योंकि लॉकडाउन के कारण कुछ विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गई है।
राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस संबंध में विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन को पत्र भी लिखा है। आपने अपने पत्र में मुख्यमंत्री जी को लिखा है कि, आपके द्वारा प्रदेश के सभी हायर सेकंडरी स्कूल तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति जारी कर दी गई हैं, इस हेतु आपको धन्यवाद।
मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत बहुत से छात्र-छात्राओं को लॉकडाउन के कारण अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी हैं साथ ही लॉकडाउन के दौरान ही बहुत से एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राएँ छात्रवृत्ति का आवेदन भी नही कर पाएं और वर्तमान में भी आवेदन करने की लिंक बंद है।
कृपया मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति जारी किए जाने की कृपा करें, जिससे कि उन्हें भी थोड़ी राहत मिल सके साथ ही एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकें क्योंकि लिंक बंद हो गई थी ऐसे विद्यार्थियों के लिए लिंक को पुन: शुरू करवाने की कृपा करें।
विधायक श्री जैन ने इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु भी प्रेषित की है।