मुख्यमंत्री किसानों को ऑनलाइन भेजेंगे बीमा राशि के 2990 करोड़, किसानों को खरीफ-रबी की बीमा राशि मिलेगी

उज्जैन एक मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक मई को दोपहर 3 बजे किसानों को कुल 2990 करोड़ फसल बीमा राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। इससे प्रदेश के 14 लाख 93 हजार 171 किसान लाभान्वित होंगे।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि 8 लाख 33 हजार 171 किसानों को खरीफ फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 930 करोड़ रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। इसी प्रकार, 14 लाख 93 हजार 171 किसानों को रबी फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 60 करोड़ का भुगतान किया जायेगा।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरकार बनते ही फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपये की राशि का बीमा कम्पनियों को प्रीमियम का भुगतान कर दिया था। इसके परिणाम स्वरूप ही किसानों को फसल बीमा की राशि प्रदाय की जा रही है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित फसलें
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि खरीफ फसलों के अंतर्गत सोयाबीन, मक्का, धान, तुअर, बाजरा, ज्वार, कोदो, तिल, मूँगफली, कपास, मूँग और उड़द का बीमा हुआ है। इसी प्रकार, रबी फसलों के अंतर्गत गेहूँ, चना, सरसों, अलसी और मसूर का बीमा करवाया गया है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रसोईयों के खातों में अंतरित किये मानदेय के 42 करोड़

उज्जैन एक मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 2  लाख 10 हज़ार रसोइयों के बैंक खातों में उनके अप्रैल माह के मानदेय की राशि 42 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से मंत्रालय से अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, संचालक जनसंपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे। 
हर माह भिजवा रहे हैं मानदेय की राशि
​मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्याहन भोजन योजना के रसोईयों से कहा कि  कोरोना संकट के कारण बच्चों को पके हुए मध्यान्ह भोजन के स्थान पर पैसा एवं खाद्यान्न  दिया जा रहा है। इसके कारण आपको रसोई नहीं पकानी पड़ रही है। इसके बावजूद सरकार को आपका पूरा ध्यान है तथा आपको हर माह 2 हज़ार रुपए मानदेय की राशि आपके बैंक खातों में भिजवाई जा रही है।
कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करें
​मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे रसोइए भाई-बहन अपने गाँव एवं क्षेत्र में लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करें। वे उन्हें बताएँ कि कोरोना को हराने के लिए सब लोग आपस में कम से कम 2 गज की दूरी रखें। सभी लोग मास्क लगाएँ। बार बार हाथ धोएँ, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं भी भीड़ ना लगाएँ। जो मजदूर भाई-बहन बाहर के गाँव में आए हैं, वे अपने घरों में 14 दिनों तक सब सदस्यों से अलग रहें। थोड़ी-सी सावधानी से हम कोरोना से बच सकते हैं।


 


पत्रकारों की स्क्रीनिंग तथा सामग्री का वितरण हुआ


उज्जैन एक मई। पत्रकार एवं मीडियाकर्मी कोरोना से अपना बचाव करते हुए मीडिया कव्हरेज कर रहे हैं और खतरों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए कार्य करना चाहिये एवं दो तीन बार गर्म पानी का सेवन करना चाहिये।
 
फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति में शुक्रवार को लगभग 50 पत्रकारों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ.हर्ष पस्तौर एवं डॉ.एसएस सतुआ ने पत्रकारों की स्क्रीनिंग की, मास्क वितरित किये और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान कव्हरेज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अनिवार्य रूप से सावधानी बरती जाये। स्क्रीनिंग के दौरान सभी पत्रकारों का तापमान सामान्य पाया गया। पत्रकारों को इस अवसर पर सेनीटाइजर, मास्क, आयुर्वेदिक चूर्ण एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। मुख्य संगठक श्री शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो एक दिन और स्क्रीनिंग हेतु शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र जैन, श्री सुदीप मेहता, श्री अनिल तिवारी, श्री सचिन कासलीवाल, श्री जय कौशल, श्री मयूर अग्रवाल, श्री अरविन्द देवधरे, श्री इश्तियाक हुसैन, श्री संदीप पांडला आदि उपस्थित थे।