नौतपा में आग ऊगल रहा सूरज, चल रही गर्म हवाएं
फोटो 28 मई-01
खरगोन। जिले में नौतपा शुरू होते ही पारा तेजी से ऊपर पहुंच रहा है, नौतपा के चौथे दिन भी पारा 44.5 डिग्री रहा। जबकि जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। नौतपा के पहले दिन से ही सूरज ने आग उगलना शुरु कर दिया था, पहले दो दिन जहां तापमान 46डिग्री रहा, वहीं तीसरे और चौथे दिन तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया। नौतपा में बढ़ते तापमान के कारण सुबह से चिलचिलाती धूप और चढ़ता पारा लोगों को बेहाल किए हुए है। लॉकडाउन में रियायतें मिलने के बाद भी दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग घरों में दुबके हुए हैं। लोगो का कहना है की पिछले वर्षो की तुलना में इस साल गर्मी तीख़े तेवर दिखा रही है। इंसान के साथ परिंदे भी परेशान हैं। गर्म हवाएं घरों में भी बैचेन कर रही है। पंखे, कूलर भी गर्म हवाएं फेंक रहे है।
नौतपा में गर्मी के तीखे तेवर कहर बरपा रहे है। बाहर निकलने पर बदन जला देने वाली तीखी धूप से लोग परेशान है। मजदूर से लेकर कारोबारी तक तीखी धूप एवं गर्म हवा का कहर झेल रहे हैं। कड़ी धूप में वही बाजार व अन्य काम के लिए निकल रहे हैं जिनको जरूरी कार्य होता है। सुबह 9 के बजे के बाद कड़ी धूप होने के कारण दिन 11 बजे के बाद घर से निकला भी लोगों को दुस्वार है। दोपहर में चल रही गर्म हवा एवं लू की थेपेड़ों से होठ भी सुखने लगते हैं। इधर, मौसमी फलों की बिक्री गर्मी की वजह से बढ़ गई है। गर्मी से बचाव के लिए लोग चेहरे पर रुमाल बांधकर निकल रहे है। गर्मी से निजात दिलाने वाली हर सामग्री की मांग जबरदस्त बढ़ी हुई है। खासकर लोग कूलर, एसी एवं पंखे के जरिए गर्मी से राहत पाने की जुगत में लगे हुए है। खासकर बड़ी आबादी वाले मध्य वर्गीय लोग कूलर की खरीदारी कर रहे हैं।
............
ऑनलाईन वेबीनार से भौतिक शास्त्र के विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
खरगोन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय वेबीनार, का आयोजन किया गया। गुरुवार को समापन सत्र में मणि पाल यूनविर्सिटी जयपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सत्यपाल सिंह राठौर ने स्कैनिंग प्रोब माइक्रोस्कॉपी विषय पर व्याख्यान दिया। इस सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर, फैकल्टीज और अलग.अलग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लाकडाउन में जहां सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है, तो ऐसे समय में वेबीनार के द्वारा अलग.अलग कॉलेजों के प्रोफेसर एवं विद्यार्थी, ऑनलाइन सुझावों के जरिये विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. आरएस देवडा ने बताया पहले दिन 27 मई को स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के प्रोफेसर डॉ. संजय सिंह ने कैरक्टराइजेशन ऑफ़ मैटेरियल्स बाय पाउडर ग.तंल डिफ्रेक्शन, विषय पर विद्यार्थियों को टिप्स दिए। सेमिनार में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ललित भटानिया, सहायक प्राध्यापक डॉ. रेखा शर्मा, डॉक्टर दिनेश चौधरी, प्रोफेसर संतोष मंगत राठौड़, प्रोफेसर ऐश्वर्या दिलावरे का सहयोग रहा।
.............
बहनों के साथ घर से निकली लड़की की चाकू से वारकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
फोटो 28 मई-02
खरगोन। चार दिन पहले याने 24 मई को चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 24 मई को चैनपुर थानाक्षेत्र में भागीरथ पिता नारायण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रात: 8 बजे मेरी तीनों लड़कियां बाहर कुछ काम से गई थी। इस दौरान कुछ देर बाद मेरी लड़किया एवं भाई की लड़की चिल्लाते एवं घबराते हुए घर पर आई। उन्होंने कहा कि मनीषा को सुनील उर्फ चिंटू ने चाकू मार दिया है। घटना स्थल पर वह पहुंचे, तो मनीषा के पेट एवं बाऐ हाथ में चाकू के घाव थे। मनीषा को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। इस कृत्य पर आरोपी सुनील उर्फ चिंटू के विरूद्ध थाना चैनपुर में अपराध क्रमांक 87/20 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चैनपुर निरीक्षक गेहलोद सेमलिया ने बताया 27 मई को घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जब्त किए व आरोपी सुनील उर्फ चिंटू निवासी बंजारा टांडा झिरन्या को पकड़कर अपराध के संबंध में पुछताछ कि जिसमें उसने जुर्म करना कबुल किया।
.....इधर अज्ञात आरोपी पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। थाना बलवाड़ा पर 13 मार्च 2019 को सूचना मिली की चेनपुरा रोड़, कुल्हार झीरा के आगे रपट पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है, जिस पर मर्ग क्रमांक 10/2020 धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध किया गया। मर्ग जांच से अज्ञात पुरूष को मृत्यू से पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व कनपट्टी पर वार कर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। मर्ग जांच से अपराध 42/2020 धारा 302, 201 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है।
...............
अगर आपने मास्क नहीं लगाया, तो दुकान से नहीं मिलेगा सामान
दुकान, प्रतिष्ठान और फेक्ट्रियां को करना होगा नियमों का पालन
खरगोन। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 64 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खरगोन अनुभाग की राजस्व सीमा के भीतर सभी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व फेक्ट्रियों के संचालन के लिए इंसीडेंट कमांडर एवं एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने दिशा.निर्देश जारी किए है। अब समस्त दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं फेक्ट्रियों के सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे तथा साबुन से हाथ धोने अथवा सेनिटाईजर की व्यवस्था करेंगे। सभी दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व फेक्ट्रियों पर 65 वर्ष से अधिक तथा 14 वर्ष के कम उम्र के बच्चों तथा अन्य बीमार व्यक्तियों को उपस्थित नहीं होने देंगे। किसी भी दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर एक समय में 5 से अधिक ग्राहक नहीं रहेंगे तथा सभी ग्राहक फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। ऐसे कोई ग्राहक, जो मास्क लगाकर नहीं आता है, तो उसे वस्तु व सेवा प्रदान नहीं की जाएगी एसडीएम श्री गेहलोत ने कहा कि 10 से अधिक कर्मचारियों वाली दुकानोंए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व फेक्ट्रियों में प्रतिदिन कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निर्धारित प्रारूप में पंजी का संधारण किया जाएं। बुखार तथा ऑक्सीजन सेंचुरेशन 95 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में कर्मचारी को तत्काल शासकीय अस्पताल भेजा जाए तथा इसकी सूचना जिला कंट्रोल कक्ष के फोन नंबर 07282.231971 पर दें। दिशा.निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में दुकानए व्यवसायिक प्रतिष्ठान व फेक्ट्री को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा तथा आगामी उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
...............
जिले में आए 3 और नए पॉजिटिव, 2 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से संक्रमित 3 और मरीज पाए गए। वहीं 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए तथा एक मरीज की मृत्यू हो गई है। जिले में अब कुल 125 कोरोना से संक्रमित मरीज हो चुके है। इनमें 100 स्वस्थ्य हुए है। जबकि 10 की मृत्यू तथा 15 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 40 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब भी 151 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 2 मरीज तथा डिस्ट्रीक कोविड हेल्थ सेंटर में 6 मरीजों को भर्ती किया गया है। गुरूवार को 3 और नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है। इस तरह जिले में कुल 20 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
नौतपा में आग ऊगल रहा सूरज, चल रही गर्म हवाएं