उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरंतर स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को भी आयुक्त में ग्रांड होटल पर अधिकारियों से कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत शहर का भ्रमण किया। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग संक्रमित क्षेत्रों पर विशेष तवज्जो दे रहे हैं। आपने विभिन्न क्षेत्रों हेतु विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया है किंतु इसके बावजूद आयुक्त निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और व्यवस्थाओं का खुद जायजा लेकर निगम अमले का मार्गदर्शन कर रहे हैं ।
सोमवार को आयुक्त ने कंटेनमेंट क्षेत्रों एवं शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और विभिन्न कियोस्क सेंटर पर जाकर सोशल डिस्टेंस स्थापित करने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं अपनी उपस्थिति में सुनिश्चित कराईं।
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के संबंध में क्वारेनटाइन सेन्टर, केयर सेन्टर, डेडिकेटेड हेल्थ सेन्टर, डेडिकेटेड हास्पिटल चिन्हित किये है, इन सेंटर्स पर नगर पालिक निगम उज्जैन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संधारण खण्ड, न.पा.नि उज्जैन के अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ती की गई है। जो इन स्थलो पर साफ-सफाई, सेनीटाईजेषन व सोडियम हाइपोक्लोराईड के छिडकाव इत्यादि की व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे।
नियुक्त अधिकारी कर्मचारी निम्नानुसार हैं:
फनंतंदजपदम ब्मदजतम
क्र. स्थल का नाम नगर पालिक निगम उज्जैन लो.स्वा.या.संधा.खण्ड.न.पा.नि.
नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी
1. पंचायत प्रषिक्षण संस्थान नागझिरी उज्जैन श्री डी.एस. परिहार, उपयंत्री
मो. 9522597866 मोट वार्ड क्र. 54 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री
मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
2. पटवारी प्रषिक्षण संस्थान नागझिरी उज्जैन श्री डी.एस. परिहार, उपयंत्री
मो. 9522597866 मोट वार्ड क्र. 54 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री
मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
3. नवीन छात्रावास भवन इंजीनियर काॅलेज उज्जैन श्री राजकुमार राठौर उपयंत्री
मो. 8989028086 मोट वार्ड क्र. 53 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री
मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
4. होटल वर्धन मंगलनाथ रोड़ उज्जैन श्री सुनील जैन झोनल अधिकारी, मो 7000251868 मोट वार्ड क्र. 02 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री
मो. 9406801045 श्री आर एम हरणे, उपयंत्री
मो. 9425093830
श्री संजय कुलश्रेष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी
मो. 9406801017 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री
मो. 9406801045 श्री आर एम हरणे, उपयंत्री
मो. 9425093830
5. (1) बंधन गार्डन, आगर रोड़ उज्जैन
(2) होटल सूर्या आर.डी. गार्डी. आगर रोड़ उज्जैन सुश्री अभिलाषा चैरसिया, झोनल अधिकारी
मो. 9827827077 मेट वार्ड क्र. 03 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री
मो. 9406801045 श्री आर एम हरणे, उपयंत्री
मो. 9425093830
श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य अधिकारी
मो. 9406801017 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री
मो. 9406801045 श्री आर एम हरणे, उपयंत्री
मो. 9425093830
6. आश्रय होटल देवस रोड़ उज्जैन श्री मनोज राजवानी झोनल अधिकारी
मो. 9406801268 मेट वार्ड क्र. 45 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री
मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
श्री धीरज मैना, स्वास्थ्य अधिकारी
मो. 9406943095 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री
मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
7. होटल महाकाल पैलेस हिरामिल रोड़ उज्जैन श्री शुभम सोनी, झोनल अधिकारी
मो. 8602504197 मेट वार्ड क्र. 18 श्री राजीव गायकवाड, सहायक यंत्रीपीएचई
मो. 9408601044 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
श्री धीरज मैना, स्वास्थ्य अधिकारी
मो. 9406943095 श्री राजीव गायकवाड, सहायक यंत्रीपीएचई
मो. 9408601044 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
8. (1) होटल पटेल गार्डन देवास रोड़ महाराजा काॅलेज के पास
(2) होटल षिवा एण्ड रिसोर्ट हरिफाटक रोड उज्जैन
(3) प्रियांजली मैरिज गार्डन सी.एच.एल. अपोलो हरिफाटक रोड उज्जैन
(4) होटल के.जी.सी. सेलिबेंषन सी.एच.एल. अपोलो हरिफाटक रोड उज्जैन श्री डोंगरसिंह परिहार, झोनल अधिकारी
मो. 8878890120 श्री अजय दावरे स्वास्थ्य निरीक्षक मो. 9406801225 श्री राजीव गायकवाड, सहायक यंत्रीपीएचई
मो. 9408601044 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
श्री धीरज मैना, स्वास्थ्य अधिकारी
मो. 9406943095 श्री राजीव गायकवाड, सहायक यंत्री पीएचई
मो. 9408601044 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री
मो. 9406801057
ब्ंतम ब्मदजतम
क्र. स्थल का नाम क्षमता ैनेचमबजध्च्वेपजपअम नगर पालिक निगम उज्जैन लो.स्वा.या.संधा.खण्ड.न.पा.नि.
नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी
1. ज्ञानोदय छात्रावास परिसर लालपुर
(4 छात्रावास) 290 बेड ैनेचमबज श्री राजकुमार राठौर उपयंत्री
मे. 8989028086 मेट वार्ड क्र. 54 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री मो. 9406801057
2. पुलिस प्रषिक्षण स्कूल मक्सी रोड़ उज्जैन श्री निर्झर शुक्ला उपयंत्री मो. 7000375599 मेट वार्ड क्र. 40 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री मो. 9406801045 श्री आर एम हरणे, उपयंत्री मो. 9425093830
3. राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान अभिलाषा काॅलोनी के सामने, देवास रोड़ उज्जैन श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री मो. 9425946186 मेट वार्ड क्र. 54 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री मो. 9406801041 श्री संतोष दायमा, उपयंत्री मो. 9406801057
भ्मंसजी ब्मदजतम
क्र. स्थल का नाम क्षमता ैनेचमबजध्च्वेपजपअम नगर पालिक निगम उज्जैन लो.स्वा.या.संधा.खण्ड.न.पा.नि.
नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी
1. शासकीय माधव नगर चिकित्सालय 100 बेड ैनेचमबज श्री संदीप मामुलिया, उपयंत्री मो. 887881115 मेट वार्ड क्र. 44 श्री राजीव शुक्ला, सहा. यंत्री मो. 9406801041 श्री प्रहलाद मेहर मो. 7225025041
2. आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज 100 बेड ैनेचमबज श्री मोहित मिश्रा उपयंत्री मो. 9425803118 मेट वार्ड क्र. 03 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री मो. 9406801045 श्री दिलिप नौधाने, उपयंत्री मो. 7225025018
क्र. स्थल का नाम क्षमता ैनेचमबजध्च्वेपजपअम नगर पालिक निगम उज्जैन लो.स्वा.या.संधा.खण्ड.न.पा.नि.
नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी सहा. नोडल अधिकारी
1. आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज 500 बेड ैनेचमबज श्री मोहित मिश्रा उपयंत्री मो. 9425803118 मेट वार्ड क्र. 03 श्री अतुल तिवारी, सहा. यंत्री मो. 9406801045 श्री दिलिप नौधाने, उपयंत्री मो. 7225025018
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जारी नाला सफाई अभियान के अंतर्गत सोमवार को इंदिरानगर, माधव नगर एवं आस पास के क्षेत्र के नालों का सफाई कार्य किया गया। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।