प्रत्येक बूथ पर भाजपा चलाएगी जनजागरण अभियान 
प्रत्येक बूथ पर भाजपा चलाएगी जनजागरण अभियान 


 

भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण के वरिष्ठजनों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार बैठक में तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र कोरोना महामारी से दूर है। लॉकडाउन में छूट के बाद भी कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से ग्रामीणजनों को बचाना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंह का पालन करवाना, मास्क पहनना, प्रतिदिन काढ़े का सेवन करना, दो गज की दूरी बनाकर रखना आदि समझाईश ग्रामीणजनों को जनजागरण अभियान के दौरान दी जाएगी। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में हर वर्ग को लाभ प्राप्त हुआ है जिसकी विस्तृत जानकारी आमजन तक पहुँचायी जाएगी। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि प्रभावितों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार भोजन, राशन, मास्क वितरण जैसे अनेक सेवाकार्य किये जा रहे है जो अनवरत जारी है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया अपने घरों की ओर पैदल जा रहे मजदूर के भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ ही उनके परिवहन की हरसंभव मदद करें। एवं प्रसाशन का सहयोग करें। 

बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाएं दूरस्थ हो गई है। साथ ही प्रतिदिन मेरे व मेरी टीम द्वारा मरीजो से बातचीत करके हर चीज़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। एवं प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी को भी प्रतिदिन की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान भाई धैर्य बनाकर रखें। 5-7 दिनों के भीतर ही सभी किसान भाइयों का अनाज खरीद लिया जाएगा। खरीदी में बारदान की कमी संबंधित सभी समस्याओं का तुरन्त समाधान किया जा रहा है। श्री फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन एवं बड़नगर को छोड़कर शेष ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में नियमों के साथ थोड़ी राहत की उम्मीद है।  उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है, कि नियमों को ध्यान में रखकर अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। एवं प्रसाशन का सहयोग करें। बैठक में महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चिन्तामणि मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपालसिंह सिसोदिया, पूर्व कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्री मदन साँखला, श्री श्याम बंसल, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धबाई, श्री लालसिंह राणावत, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, श्री ताराचंद गोयल,डॉ. नारायण परमार, श्री मुकेश पण्ड्या, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक मालवीय, श्री मति कमलेश अनिल शर्मा, श्री मति मधु शोभावत सहित मोर्चो के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मण्डी अध्यक्षों ने अपने अपने विचार साझा किए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया व आभार जिला महामंत्री श्री मति यशोदा बैरागी ने माना।