शहर में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
उज्जैन। रविवार को इंदौर गेट चौराहे पर पुलिस और प्रेस से जुड़े हुए प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में पुलिस, प्रेस, डॉक्टर एवं सफ़ाई कर्मियों का योगदान हमारे लिए भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है। इन्हीं से हमारा समाज अपने घरों में सुरक्षित है। हमारा दायित्व है कि इनका सहयोग एवं सम्मान कर ऊर्जा वृद्धि करें। कार्यक्रम में दशरथ सिंह बघेल, विजेंद्र सिंह, पत्रकार धर्मेन्द्र राठौड़, नगर सुरक्षा समिति के आकाश, अंकित, स्वास्थ्य एवं सफ़ाईकर्मी संतोष रायकवार सहित ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राकेश वर्मा, गोपाल खत्री, हरीश राठौड़, ओ.पी. खत्री, युवराज वर्मा, राज वर्मा, चंदू पहलवान, उमेश रायकवार मौजूद थे।