सिर्फ अप्रैल में ही 14 लाख से अधिक संपत्ति कर ऑनलाइन जमा हुआ
करदाता ऑनलाइन कर जमा करें और छूट का लाभ प्राप्त करें
उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा संपत्ति कर एवं जल करदाताओं को कर जमा कराने पर विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इस हेतु मेयर इन काउंसिल की स्वीकृति की प्रत्याशा में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिस के क्रम में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा ऑनलाइन संपत्ति कर जमा कराने और विशेष छूट प्रदान करने हेतु संपत्ति कर अमले को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन पर निगम अमले द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है उसके फल स्वरूप 1 अप्रैल से 6 मई तक 14 लाख 50 हजार से अधिक का संपत्ति कर ऑनलाइन जमा किया जा चुका है।
जिन करदाताओं ने लाक डाउन के दौरान ऑनलाइन कर जमा करा कर निगम को सहयोग प्रदान किया है उनके प्रति निगम महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने आभार प्रकट किया है।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने आम भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील की है कि वे नगर निगम द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त करें और ऑनलाइन संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं।
आयुक्त द्वारा आदेशित छूट की अवधि एवं रिबेट दर निम्नानुसार है जिसका लाभ करदाता प्राप्त कर सकते हैं:
1. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अग्रिम जमा किये जाने पर 31 जूलाई 2020 तक 6ः
2. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अग्रिम जमा किये जाने पर 01 से 31 अगस्त 2020 तक 5ः
3. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अग्रिम जमा किये जाने पर 01 से 30 सितम्बर 2020 तक 4ः
ीजजचेरूध्ध्ूूूण्उचमदंहंतचंसपांण्हवअण्पदरू8005ध्ेंचध्इबध्ूमइकलदचतवध्ेंचध््रचजऋबसवहपदघ्ेंचबसपमदजत्र500-ेंच.संदहनंहमत्रम्छरु ए ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसेघ्पकत्रबवउण्उचमदंहंतचंसपांण्बपजप्रमदंचच
करदाता ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत भी कर जमा करते हुए इस छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वे दलों का प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन: कोरोना वायरस की रोक थाम के सिलसिले में आवश्यक उपायों के अन्तर्गत अपेक्षित सर्वे कराया जाना है। सर्वे कार्य हेतु गठित किए गए दलों का प्रशिक्षण क्षीर सागर कुश्ती एरिना में आयोजित हुआ, जिसमें आयुक्त नगर निगम श्री ऋषि गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों और दल में नियुक्त सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
महापौर ने किया गऊघाट प्लांट का निरीक्षण
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने गुरुवार को गऊघाट प्लांट जाकर जल प्रदाय कार्य की समीक्षा की। आपने प्रदाय किए जा रहे जल की शुद्धता के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों और लैब टेक्नीशियन से चर्चा की और पानी का नमूना प्राप्त कर अपने समक्ष जांच कराते हुए निर्देशित किया कि शहर में प्रदाय किए जा रहे जल की निरंतर जांच की जाती रहे, यदि कहीं से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो शिकायत की वास्तविकता का परीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पानी शुद्ध प्रदाय किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेंद्र वर्मा ने महापौर को बताया कि प्रदाय किया जा रहा जल पूर्णतः शुद्ध है, पीएचई कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर जल प्रदाय के समय पहुंचकर नियमित जांच कर रहे हैं और नागरिकों के समक्ष पानी शुद्ध पाया जा रहा है।
महापौर ने निर्देशित किया कि पेय जल बहुत गंभीर मामला है इसलिए इस पर सतत् नजर रखी जाए, लाइनें चेक की जाएं, अपेक्षित संधारण कार्य करवाते हुए पानी की शुद्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
निरंतर जारी है सफाई एवं स्प्रे कार्य
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर में बढ़ते कंटेंटमेंट क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा सभी कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में बड़े टैंकरों के माध्यम से एवं छोटी गलियों में कर्मचारियों के माध्यम से छिड़काव कार्य संपन्न किया जा रहा है।
गुरूवार को पुलिस टेªनिंग स्कूल, आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, सिविल हास्पिटल, जिल चिकित्सालय माधव नगर, विभिन्न शासकिय भवनों, आगर रोड़ स्थित सूर्या होटल, पॉजिटिव मरीजों के घरों मे तथा घरों के आसपास एवं शहर के विभिन्न मार्गो पर लगी पुलिस केनोपी, कन्टेंमेन्ट क्षेत्र जानसापुरा, केडीगेट, कमरी मार्ग, दानीगेट, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, नीलगंगा पुलिस क्वार्टर, कोट मोहल्ला, अमरपुरा, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, बेगमबाग काॅलोनी, गांधी नगर, न्यू गीता काॅलोनी, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, शिकारी गली, श्रीपाल मार्ग नईपेठ, निकास चैराह, निजातपुरा, हेलावाड़ी, जबरन काॅलोनी, कामदारपुरा, सिंहपुरी, मोतीबाग, सांई विहार काॅलोनी, बंगाली काॅलोनी, मुनिनगर, महानंदानगर, गीता काॅलोनी, ब्रह्माण गली, मालीपुर, नानाखेड़ा साईबिहार, अवन्तिपुरा, आगरे का बाड़ा, ढ़ाचा भवन, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, नयापुरा जगदीश गली इत्यादि के साथ-साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कार्य किया गया।
निरंतर जारी है जुर्माने की कार्यवाही
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार अनावश्य रूप से घूमने वाले एवं लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को झोन क्रमांक 02 एवं 03 में लाकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से घूमने, मास्क नही पहने पर कुल राशि रूपये 4100/- की जुर्माना कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना, मुख्य स्वास्थ निरीक्षण पुरुषोत्तम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जारी है नालों की सफाई
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जारी नाला सफाई अभियान के अंतर्गत गुरूवार को कंट्रोल रूम क्षेत्र, माधव नगर, लोटी तिराह के आसपास नाले की सफाई कार्य किया गया। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
पशु आहार
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
जनजागरण हेतु प्रचार कार्य निरन्तर जारी
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं समय समय पर प्राप्त होने वाले शासन के विभिन्न निर्देशो की जानकारी आम नागरिकों तक पंहुचाने हेतु नगर निगम द्वारा निरन्तर प्रचार वाहनो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जनजागरण एवं प्रचार कार्य निरंतर किया जा रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी
नगर पालिक निगम उज्जैन
उज्जैन नगर पालिक निगम
नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्याे का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 07.05.2020 की स्थिति में
ऽ सेनेटाईजेशन:
पुलिस टेªनिंग स्कूल, आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, सिविल हास्पिटल, जिल चिकित्सालय माधव नगर, विभिन्न शासकिय भवनों, आगर रोड़ स्थित सूर्या होटल,एवं शहर के विभिन्न मार्गो पर लगी पुलिस केनोपी, के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों, में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कार्य किया गया।
ऽ कन्टेनमेन्ट क्षेत्र व्यवस्था:
पॉजिटिव मरीजों के घरों मे तथा घरों के आसपास, कंटेनमेंट क्षेत्र जानसापुरा, केडीगेट, कमरी मार्ग, दानीगेट, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, नीलगंगा पुलिस क्वार्टर, कोट मोहल्ला, अमरपुरा, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, बेगमबाग काॅलोनी, गांधी नगर, न्यू गीता काॅलोनी, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, शिकारी गली, श्रीपाल मार्ग नईपेठ, निकास चैराह, निजातपुरा, हेलावाड़ी, जबरन काॅलोनी, कामदारपुरा, सिंहपुरी, मोतीबाग, सांई विहार काॅलोनी, बंगाली काॅलोनी, मुनिनगर, महानंदानगर, गीता काॅलोनी, ब्रह्माण गली, मालीपुर, नानाखेड़ा साईबिहार, अवन्तिपुरा, आगरे का बाड़ा, ढ़ांचा भवन, ढ़ाचा भवन, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, नयापुरा जगदीश गली इत्यादि में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ब्लीचिंग पावडर छिड़काव, फागिंग कार्य कराया गया।
ऽ जुर्माना:
झोन क्रमांक 02 एंव 03 में लाक डाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से घूमने, मास्क नही पहने पर राशि रूपये 4100/- की जुर्माना कार्यवाही की गई।
ऽ पशु आहार:
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
ऽ जागरूकता प्रचार:
शहर के विभिन्न क्षैत्रों में 7 वाहनों से जागरूकता प्रचार कार्य किया जा रहा है।