उज्जैन ने रच दिया इतिहास उज्जैन डिफिट्स कोरोना को मिला अभूतपूर्व समर्थन आज तक उज्जैन के इतिहास में किसी विषय को लेकर इतने ट्वीट नहीं हुए

उज्जैन ने रच दिया इतिहास
उज्जैन डिफिट्स कोरोना को मिला अभूतपूर्व समर्थन
आज तक उज्जैन के इतिहास में किसी विषय को लेकर इतने ट्वीट नहीं हुए
उज्जैन। कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपने सम्मान के भाव को दर्शाने के लिए उज्जैन ने आज ट्विटर पर अभूतपूर्व सहभागिता की। 'उज्जैन डिफिट्स कोरोनाÓ इस अभियान में संत, कथावाचक, धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य, डॉक्टर्स, इंजीनियर, शिक्षाविद, कोचिंग क्लास संचालक, सभी राजनीतिक दलों के सभी विचारधाराओं के लोगों, सभी जाति समाज के लोगों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, नृत्य-कला साधकों, महिलाओं से लेकर छोटे-छोटे बच्चों तक ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऐसी कोई श्रेणी, ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसने आज इस अभियान में भाग लेकर ट्वीट ना किया हो और इसी कारण उज्जैन ने इतिहास रच दिया। किसी भी विषय को लेकर ट्वीट करने के मामले में आज इस अभियान ने ट्विटर पर उज्जैन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
अभियान के प्रारंभ होते ही लगभग 15 मिनट के अंदर यह हैशटैग भारत में 14वें स्थान पर पहुंच गया और लगभग 40 मिनट में यह भारत में चौथे स्थान पर ट्रेंडिंग कर रहा था। आज तक उज्जैन की जनता ने किसी भी विषय पर ट्विटर पर इतनी सहभागिता नहीं की है और इसलिए आज का यह अभियान अपने आप में पूरी तरह सफल होकर कोरोना वारियर्स के प्रति उज्जैन की जनता के सम्मान को, उनके आदर के भाव को और उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है। सायं 6.30 बजे तक इस हैशटैग पर 54,432 ट्वीट हो चुके थे और अभी भी ट्वीट निरंतर जारी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और यह प्रदर्शित करता है कि 'जीतेगा उज्जैन, हारेगा कोरोनाÓ।