वाहनों का कर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित
उज्जैन 30 अप्रैल। राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन और परिवहन कार्यालय बंद होने के कारण वाहनों का मासिक तथा त्रैमासिक कर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई 2020 निर्धारित कर दिया है। परिवहन आयुक्त श्री व्ही.मधु कुमार द्वारा म.प्र.मोटरयान कराधान नियम-1991 के नियम-7 के अंतर्गत इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है।
पाटीदार अस्पताल का पैरामेडिकल स्टाफ कार्य पर उपस्थित हुआ
उज्जैन 30 अप्रैल। पाटीदार हॉस्पिटल फ्रीगंज के 03 पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा आज सुबह ड्यूटी पर जॉइनिंग दे दी गई है । यह जॉइनिंग उनके द्वारा जिला प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस उक्त हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा पाया कि यहां पर लंबे समय से 03 पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी से अनुपस्थित था। चेतावनी के बाद आज पाटीदार हॉस्पिटल के तकनीशियन श्री अर्जुन मालवीय ,ईश्वर आंजना एवं नर्स श्रीमती शिवानी चौहान ने कार्य पर उपस्थिति दे दी है ।
जिला विकलांग केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी को नोटिस जारी
उज्जैन 30 अप्रैल ।अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना को लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने एवं दिए गए कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है ।कारण बताओ सूचना पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि वे 12 घंटे के अंदर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं एवं सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध एस्मा के तहत एफ आई आर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।