वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक सम्पन्न
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक सम्पन्न


 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर अंत्योदय निगरानी समिति गठित की जाएगी। जो केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन की चिंता करेगी एवं अधिक से अधिक लोगों तक इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इस दिशा में कार्य करेगी । यह बात जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ने भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर गठित होने वाली अंत्योदय निगरानी समिति में 1 संयोजक एवं 6 सदस्य रहेंगे। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार श्री बोरमुंडला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करवाएं एवं न्यूनतम 100 रु. की सहायता राशि पीएम केयर फ़ंड में योगदान करने की अपील करें साथ ही कार्यकर्ता अपने अपने घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरित करें। उन्होंने कहा भाजपा जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में प्रत्येक बूथ पर प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहे है। लॉकडाउन के बाद से अभी तक लगभग 350000 पैकेट भोजन, लगभग 1 लाख कीट राशन एवं लगभग 75000 मास्क पूरे जिले में कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को वितरीत किए जा चुके है और यह सेवाकार्य लगातार जारी है। साथ ही पूरे जिले के कार्यकर्ताओं, आमजन एवं विभिन्न संस्थाओं  द्वारा 3 लाख से अधिक की राशि पीएम केयर फ़ंड में एवं 1021200 रु.  की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता की जा चुकी है ये क्रम अब भी अनवरत जारी है। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि कार्यकर्ता अपने घरों की ओर पैदल लौट रहे मजदूरों के भोजन, पेयजल आदि की चिंता करते हुए उन्हें अपने घरों तक पहुँचाने में प्रशासन की भी हरसंभव मदद करें।

    

हम स्वदेशी को अपनाएं व आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें - सांसद श्री फिरोजिया

 

बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर हम स्वदेशी चीजें ही अपनाएं व आमजन को भी स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 15 महीने में जो कांग्रेस की सरकार ने 1 रूपया भी किसानों के खाते में नहीं डाला था। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शपथ ग्रहण करते ही रबी की फसल का 7.5 करोड रुपए बीमा राशि का वितरण किया एवं खरीफ का 220.40 करोड़ रुपए का बीमा किसानों को दिया, जिससे उज्जैन जिले के लगभग 65000 किसान लाभान्वित हुए। साथ ही मजदूर, विधवा, बुजुर्गों के खातों में 1000 रु. की सहायता करने का कार्य यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने किया। श्री फिरोजिया ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में व्यवस्थाएं ओर दूरस्थ की जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय दल उज्जैन भेजा गया था जिसने आरडी गार्डी एवं माधवनगर अस्पताल का निरीक्षण किया। व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार भी उज्जैन को लेकर बेहद सतर्क है। घबराएं नहीं पूर्ण सावधानी के साथ हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। 

 

लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नं. पर कॉल करें - विधायक डॉ. मोहन यादव

 

बैठक में उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे जिले या राज्यों के लोग जो उज्जैन में फंसे है उन्हें वापस अपने घरों तक भेजने का कार्य अनवरत जारी है। साथ ही जो भी आमजन अतिआवश्यक कार्य के कारण बाहर जाना चाहे वो भी E - pass के जरिये आ जा सकते है। इसके लिए हेल्पडेस्क जारी किया गया है। जो कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के अनाज का एक - एक दाना खरीदा जाएगा। इसलिए किसान भाई जल्दबाजी ना करें। जिला प्रशासन ने 26 मई तक सभी किसानों का अनाज तोलने का आश्वासन दिया है। अगर फिर भी कोई किसान अनाज तोलने से वंचित रह जाए तो उन्हें टोकन बाटा जाएगा। टोकन के माध्यम से 26 के बाद भी किसान भाई अनाज तोल सकते है।

 

बैठक में महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, जिला महामंत्री श्री गणपत डाबी, श्री संजय शर्मा सहित जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया एवं आभार जिला महामंत्री श्री मति यशोदा बैरागी ने माना।