विधायक श्री पारस जैन ने जैन समाज के साधु-सन्तों के विहार की व्यवस्था के लिये गृह मंत्री को लिखा पत्र

विधायक श्री पारस जैन ने जैन समाज के साधु-सन्तों के विहार की व्यवस्था के लिये गृह मंत्री को लिखा पत्र
 
उज्जैन 11 मई। उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन ने जुलाई-2020 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने वाले चातुर्मास को दृष्टिगत रखते हुए जैन समाज के साधु-सन्तों के विहार के समय की व्यवस्था के सम्बन्ध में मप्र शासन के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा है। श्री जैन ने बताया कि चातुर्मास से एक माह पूर्व ही जैन समाज के साधु-साध्वियां पैदल विहार कर चातुर्मास स्थान पर पहुंचते हैं। कुछ साधु-सन्त व्हील चेयर पर रहते हैं, जिनके साथ गाड़ी चलाने वाला व बड़े आचार्यों के साथ एक चारपहिया गाड़ी रहती है एवं सभी साधु-सन्त चार माह वहीं व्यतीत करते हैं। साधु-सन्तों के साथ विहार के समय अन्य जनसमूह नहीं रहता है। इस वर्ष भी कई साधु-साध्वी विहार करते हुए कई गांवों एवं कस्बों में फंसे हुए हैं और पैदल ही अपने चातुर्मास स्थल पर पहुंचना चाहते हैं। विधायक श्री जैन ने गृह मंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में सूचित किया है कि सभी जगह पुलिस अधीक्षकों को सूचना दी जाये तथा ऐसी व्यवस्था बनाई जाये, जिससे साधु-सन्तों का आवागमन सुगम, सरल एवं सुरक्षित हो जाये।