आपदा के दौरान की जार रही समाज सेवा एतिहासीक - श्री पारस जैन निगम कर्मचारियों को वितरित किये ORS घोल पाउच
आपदा के दौरान की जार रही समाज सेवा एतिहासीक - श्री पारस जैन

निगम कर्मचारियों को वितरित किये ORS घोल पाउच

उज्जैन:  कोराना आपदा के दौरान समाज सेवी संस्थाओं द्वारा जिस प्रकार गरीबो और वंचित लोगो की सेवा की जा रही हैं। उसने एक नया इतिहास रचा है। ऐसी सेवा सिहंस्थ के दौरान  भी नही देखी गई।
यह बात पूर्व मंत्री और उज्जैन के विधायक श्री पारस जैन ने कही। आप नगर निगम परिषद हाल में सामाजिक संस्था दानिश हेल्थ केयर प्रा. लि के संस्थापक श्री मुर्तुजा भाई बड़वाहवाला की और से भेंट किये गए ORSघोल के पाउच निगम कर्मचारी को वितरित करते हुए मुख्य अतिथी के रूप में बोल रहे थे।
श्री पारस जैन ने कहा कि मैं श्री मुर्तूजा भाई को धन्यवाद देता हूॅ कि ये और इनकी संस्था निरन्तर सेवा मे लगे हुए है और निगम कर्मचारियों का इन्होने ख्याल रखते कर्मचारियों हेतु ORSघोल भेंट किये।
अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती मिना विजय जोनवाल ने कहा कि हमारे कर्मचारी रात दिन मेहनत करके अपना दायित्व निभा रहे हैं। हमने समय समय पर कर्मचारियों को सेनेटाइजर और अन्य सुरक्षा सामग्री भेंट की हैं। आज मुर्तूजा भाई की ओर सेORS  घोल वितरित कर यह सन्देश दिया जा रहा है कि कोरोना योद्धाओं के प्रति हमारे समाज के मन में भी सम्मान है और वह उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं।
इस अवसर पर दानिश हेल्थ केयर प्रा.लि. के मुर्तूजा भाई बड़वाहवाला ने कहा कि हम समस्त कोरोना योद्धाओं विशेषकर सफाई कर्मियों के प्रति समर्पित हैं और इनके उत्साहवर्द्धन हेतु निरन्तर प्रयास करते रहेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि विधयक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, कर्मचारीनेता श्री रामचन्द्र कोरट, पार्षद श्रीमती निशा सेंगर,      श्री संजय कोरट, श्रीमती लिला वर्मा, समाजसेवी श्री मुर्तूजा ने निगम कर्मचारियों, सफाई कर्मी को ORS घोल के पाउच वितरित किया समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री निजा़मी ने किया।


महापौर ने किया नाला सफाई कार्य का निरिक्षण

उज्जैन:  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा सोमवार को नगर निगम द्वारा वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे नाला/नाली सफाई अभियान कार्य का निरिक्षण किया गया। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा एमआर 05 क्षैत्र अन्तर्गत शिवालय के पिछे पौकलेन मशीन द्वारा आरम्भ किये गये नाला सफाई कार्य का निरिक्षण किया महापौर ने कहा कि बर्षा ऋतु आरम्भ होने के पूर्व शहर के समस्त नाले/नाली की सफाई अत्यंत आवश्यक हैं अतः इस बात को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा आरम्भ होने से पूर्व ही सफाई कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
निरिक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र पटले, वर्कशाप प्रभारी उमेश बैस आदि उपस्थित रहे।


निगम में हुआ वन्देमातरम गायन

उज्जैन:  शासन निर्देशानुसार माह की प्रथम तारीख को आयोजित होेने वाले वन्देमारत के क्रम में नगर निमग मुख्यालय में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की उपस्थिति में निगम अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा वन्देमातरम का गायन किया गया।


उल्लंघन करने पर की गई जुर्माना कार्यवाही

उज्जैन:  आयुक्त श्री क्षितिज ंिसघंल के निर्देशानुसार लाकडाउन का उल्लंघन करने फालतु घुमने बिना मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर जुर्माने की कार्यवाही जारी है। सोमवार को क्षीर सागर क्षैत्र में कुत्ते को घुमाकर रोड़ पर गंदगी करने एवं चरक भवन कैंटी में मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर कुल राशि रूपये 1000/- का जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक हाजी गय्यूर अहमद, दरोगा मुकेश सारवान, अब्दुल हमीद, सचिन सोनी, मेट शाहबाज अंजाना की अहम भुमिका रही।


निरंतर जारी है सफाई एवं सेनेटाईजेशन कार्य 

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में विशेषकर संक्रमित क्षेत्रों में सफाई एवं सेनेटाईजेशन कार्य निरंतर कराया जा रहा हंै। सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिडकाव बड़े टैंकरों के माध्यम से एवं छोटी गलियों में कर्मचारियों के माध्यम से नियमित कराया जा रहा है साथ की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं सफाई कार्य भी निरंतर किया जा रहा हैं।


प्रवासी मजदूरो का पंजीयन कार्य 3 जून तक 

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार उज्जैन शहर के ऐसे प्रवासी मजदूर जो 1 मार्च 2020 के पश्चात् कोरोना आपदा के कारण म.प्र. के बाहर से अपना रोजगार छोड़कर वापस उज्जैन शहर आये हैं का पंजीयन नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है। 1 मार्च 2020 के पश्चात् उज्जैन शहर वापस आये सभी श्रमिक कृपया नगर पालिक निगम उज्जैन के छत्रपति शिवाजी भवन, आगर रोड़ स्थित कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 अथवा नगर निगम उज्जैन के झोन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने एवं अपने परिवार के उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य सदस्यों का आवेदन कर पंजीयन करवा सकते हैं। यह पंजीयन 3 जून 2020 तक किया जाएगा।
जिस किसी ने अभी तक पंजीयन नही कराया है वह पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पास की काॅपी, समग्र आईडी, एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निगम कार्यालय में आवेदन 3 जून 2020 तक जमा करवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0734-2535225, 9827449527, 8819955465 पर सम्पर्क कर सकते है।