आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया
आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा मंगलवार को जोन क्रमांक 01 अंतर्गत भार्गव मार्ग, पत्ती बाजार,पिपली नाका, भैरूनाला आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जलभराव क्षेत्र भार्गव मार्ग एवं पत्ती बाजार का निरीक्षण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र के चेंबर एवं नालियों की समय-समय पर सफाई करवाई जाए, खुली नालियों पर जाली लगवाई जाए जिससे नालियों में कचरा नही जा पाए। छोटी नालियां एवं चेंबर जहां पानी की निकासी नहीं हो पा रही है उक्त नालियों को खुदवाया जाकर पानी की निकासी तत्काल करवाई जाए।
भैरूनाला क्षेत्र में वार्ड के रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी की जानकारी प्राप्त की, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई, क्षेत्र के जितने भी चेंबर एवं नालिया है उन्हें एक बार और खुलवाया जाकर साफ किया जाए एवं क्षेत्र के दुकान व्यवसायियों द्वारा चेंबरो को ढक दिया गया है जिसके कारण चेंबरो की सफाई नहीं हो पाती है ऐसे व्यवसायियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाए।
वार्ड में कार्यरत आई. ई.सी. एजेंसियों को निर्देशित किया कि ऐसे लोग जो कचरा अलग अलग नहीं कर रहे हैं उनके घर जाकर समझाइश दें। कचरा अलग करने में क्या समस्या आ रही है इसका समाधान करें एवं नागरिको को कचरे का सेग्रीगेशन के लिए जागृत करें।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित रहे।


कार्तिक मेला प्रांगण के शेष निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करें - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

उज्जैन: मंगलवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान द्वारा कार्तिक मेला क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेला प्रांगण में पक्की सड़क, मेला मंच का कार्य, समतलीकरण का कार्य एवं अन्य स्थाई कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाए जिससे कार्तिक मेला नए स्वरूप में आयोजित किया जा सकेगा। कार्तिक मेला क्षेत्र के निर्माण का कार्य कर रहे संबंधित ठेकेदार को कहा कि निर्माण कार्य इस प्रकार का हो कि मेला लगने की समयावधि के अलावा अन्य आयोजनों में भी प्रांगण एवं स्थाई मंच का उपयोग किया जा सके जिससे नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हो, कार्तिक मेले अंतर्गत लगने वाले झूलों का स्थान भी ऐसी जगह पर हो जहां पर स्थाई निर्माण के कार्यों में बिना किसी टूट-फूट की समस्या के संचालन किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित रहे।


 निगम मुख्यालय के पीछे रिक्त भूमि से हटाया अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा मंगलवार को आगर रोड स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही अंतर्गत निगम मुख्यालय के पीछे की रिक्त भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर 20 से अधिक झोपड़ियो का निर्माण किया गया था जिसे मंगलवार को अमले द्वारा हटाया गया।
 इसी प्राकर पंड्याखेड़ी स्थित ब्रिज के नीचे अवैध ढाबे को निगम गैग द्वारा जमींदोज किया गया। कार्यवाही में गैंग प्रभारी मोनू थनवार, उमेश सिंह बेस एवं निगम गैंग मय पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया।


नागरिक नगर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर केश वैन के माध्यम से भी भर सकते हैं अपना संपत्ति कर

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली वृद्धि हेतु डोर टू डोर कैश वेन का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे अपना संपत्ति कर जमा करा सकते हैं उक्त व्यवस्था अंतर्गत झोन क्रमांक 5 एवं 6 के निम्नानुसार संपत्ति कर वसूली हेतु व्यवस्था निर्धारित की गई है


झोन क्र. - 05

क्र.     वार्ड क्र. दिनांक समय
1. 38 08.07.2020

प्रातः 10.30 से 01.30 बजे तक
2. 39 09.07.2020
3. 40 10.07.2020
4. 41 11.07.2020
5. 43 12.07.2020
6. 17 13.07.2020
7. 18 14.07.2020

झोन क्र - 06
क्र. वार्ड क्र. दिनांक समय
1. 48 01.07.2020

प्रातः 10.30 से 01.30 बजे तक
2. 49 02.07.2020
3. 51 03.07.2020
4. 53 04.07.2020
5. 54 05.07.2020
6. 34,35,36 06.07.2020
7. 47 07.07.2020

प्रधान मंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर सुनिधी योजना अन्तर्गत ऋण कार्यवाही प्रारंभ
उज्जैन: म.प्र. शासन द्वारा संचालित शहरी असंगठित कामगार योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के लिए जिनको पंजीयन उपरांत मैसेज प्राप्त हुए हैं वह अपने मैसेज में दिए गए लिंक अनुसार आईडी कार्ड एवं विक्रय प्रमाण पत्र का प्रिंट निकाल कर आगामी प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर सुनिधी योजना अंतर्गत ऋण कार्यवाही हेतु अपना आवेदन दी गई वेबसाइट चउेअंदपकीप.उवीनं.हवअ.पद सेे कर सकते है। ऋण आवेदन ऑनलाइन भरे जिसके लिए अपना मोबाइल नंबर अवश्य रूप से आधार कार्ड से लिंक करा लें और साथ ही आवेदन भरते समय अपना पथ विक्रेता का आईडी कार्ड एवं विक्रय प्रमाण पत्र अवश्य रूप से लेकर जाएं।

आपदा प्रबंधन हेतु बैठक ओयोजित
उज्जैन: अतिवर्षा के कारण शहर में बाढ़ आपदा के प्रबंधन तथा वर्कशाप के कार्यो की समीक्षा बैठक उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि कार्यालय में लोकनिर्माण विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चैहान, वर्कशाप वित्त प्रभारी श्रीमती करूणा आनंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निम्नानुसार बिन्दुओं पर चर्चा की जाकर निर्णय लिए गये।
ऽ आपदा प्रबंधन के दौरान वर्कशाप विभाग से सम्बंधित व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए। आपदा के समय 24 घण्टे सुविधा उपलब्ध रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर इसमें उपयोग होने वाले वाहनों डम्पर, जेसीबी, इत्यादि को तैयार रखा जावे 24 घण्टे चालाक उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
ऽ आपदा प्रबंधन हेतु उपयोग में आने वाले वाहनों में रस्सी, टार्च सहित आपदा प्रबंधन से सम्बंधित समस्त आवश्यक उपकरण साथ रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
ऽ वर्कशाप में रखे पुराने वाहनों की निलामी की कार्यवाही की जाए।
ऽ सिंहस्थ के दौरान जो ई रिक्शा चलाए गये थे वे वर्तमान में वर्कशाप में रखे हुए हैं उसके सम्बंध में कानुनी सलाह प्राप्त की जाकर सम्बंधित को अन्तिम सूचना दी जाए। जवाब प्राप्त ना होने की स्थिति में निलामी की कार्यवाही की जाए।
ऽ 17 पुराने वाहनों की आॅफसेट वेल्यू तय की जाकर नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
ऽ प्रकाश विभाग अन्तर्गत कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों के पास कार्य सम्बंधित प्रमाण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उनसे प्रमाण पत्र की एक प्रति विभाग में भी रखी जावे।
ऽ प्रकाश विभाग अमला अपने साथ बाढ़ प्रबंधन से सम्बंधित समस्त आवश्यक उपकरण अपने साथ रखें।