*भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने उत्कृष्ट सेवा के लिए अमलतास हास्पीटल प्रबंधन एवं डाक्टर्स का किया सम्मान*
भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर अमलतास हास्पीटल प्रबंधन एवं डाक्टर्स को वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान प्रदत्त उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया । श्रीअशोक जी जाधव एवं भगवान जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यकम की अध्यक्षता अमलतास हास्पीटल एवं रिसर्च सेंटर देवास के मेडिकल सुपरीण्टेन्डेण्ट डॉ बालकृष्ण नामधारी ने की। उक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव गोपाल पाठक एवं अमलतास हास्पीटल के प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि इस अवसर पर श्री सुरेन्द्रसिंह भदोरिया, डॉ मनीष शर्मा, डॉ जगत रावत, डॉ अश्विन सोनगरा, डॉ आई जे साहनी, देवेन्द्र दुबे, डाक्टर अजय सक्सेना सहित मेडिकल टीम को सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ सी पी पाटीदार, डॉ विजय पाटील, डॉ समर्थ पाटीदार, डॉ बी के मालवीय, श्याम आचार्य, श्याम मेहता, पंकज जोशी, मुकेश पाटीदार, चेतन जोशी आदि का सराहनीय योगदान । कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश उपाध्याय ने किया व आभार डॉ. सुनील शर्मा ने माना।