भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा मास्क एवं सेनिटाईजर का वितरण किया गया
उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी से आम जनता को सुरक्षित कैसे रहना है इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कडी में ज्ञानवर्षा इंटरनेशनल स्कुल ग्राम जयवंतपूरखेड़ा में सीएसपी श्री आर के बाथम की अध्यक्षता एवं समग्र ग्राम विकास मध्य भारत पश्चिमी प्रान्त के संयोजक श्री भगवान जी शर्मा के विशेष आतिथ्य में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें खेडा, जयवंतपूर आदि ग्रामों के लोगों को उपस्थित अतिथियों ने कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताये व उन्हें मास्क तथा सेनेताईजर का वितरण किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव गोपाल पाठक एवं ज्ञान वर्षा स्कुल के डायरेक्टर मुकेश पाटीदार ने बताया कि इस अवसर पर श्री बाथम द्वारा सोशल डिस्टेंसींग का ध्यान रखते हुए उपस्थित ग्रामीणों को इस विषम परिस्थिति में साफ स्फाई के साथ स्वयं व दूसरों को कैसे सुरक्षित रहना है इसकी जानकारी दी । आपने बताया कि भारत विकास परिषद अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में सदैव सेवारत रहते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करती है । कार्यक्रम का संचालन तुशारकांत देव ने किया व आभार संस्था अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने माना।