गंभीर में एनर्जी सेविंग कार्य महत्वपूर्ण, यह निगम के लिये लाभदायक महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने किया गंभीर का निरीक्षण कहा हमारे पास जल प्रदाय हेतु पर्याप्त पानी

उज्जैन: गंभीर डेम से सम्बद्ध पम्पिंग स्टेशन इत्यादि के संधारण के क्रम में निविदा माध्यम से जो ठेका जिससे स्वीकृत किया गया है उससे बिजली खपत की बचत हो कर बिजली बिल राशि में कमी आएगी। निगम को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही संधारण जल की भी बचत होगी। निगम हित में यह महत्वपूर्ण कार्य है। 

यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गंभीर इंटेक वेल पर 12.50 एमजीडी रॉ वाटर स्टेंडबाई पंप के फिटिंग कार्य हेतु लिए गए शटडाउन के दौरान कार्यों का निरीक्षण करने माननीय महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल जल कार्यसमिति प्रभारी श्रीमती कलावती यादव के साथ निरीक्षण करने पहुंची उनके द्वारा पंप फिटिंग कार्य का जायजा लिया गया तथा मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेंद्र वर्मा से पूरी जानकारी प्राप्त की गई श्री वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त पंप जो विगत माह नवंबर 2019 में खराब हो गया था तथा लॉक डाउन के कारण अभी सुधर कर आया है इसको कंपनी द्वारा पुनर्स्थापित करने का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पंप की लोअर असेंबली उतार दी गई है तथा पंप फिटिंग का कार्य एवं टी कनेक्शन का कार्य कराया जाना शेष था जिसके लिए शटडाउन की आवश्यकता थी अतः आज शटडाउन लेकर उक्त पंप का स्थापना कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा इसके पश्चात केवल मोटर फिटिंग का कार्य शेष रहेगा जो कि एक-दो दिन में करा कर स्टेंडबाई पंप को चालू कर दिया जाएगा। वर्तमान में गंभीर का रा वाटर गऊघाट पहुंचाने के लिए दो पंप में से एक ही पंप का उपयोग होता है तथा दूसरा पंप स्टैंडबाई के रूप में रहता है ताकि चालू पम्प में खराबी आने पर उसे बदलकर स्टैंडबाई पंप को चालू करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखी जा सके। अब स्टैंडबाई पंप फिट होने के पश्चात यदि चालू पंप में खराबी आती है तो भी शहर की जल प्रदाय व्यवस्था मैं कोई दिक्कत नहीं आएगी। माननीय महापौर द्वारा इसके पश्चात गंभीर डेम में उपलब्ध जल स्थिति का जायजा लिया गया तथा पानी की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। सहायक यंत्री राजीव शुक्ला द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में गंभीर डेम में 521 एमसीएफटी पानी आज की तारीख में उपलब्ध है। 

महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पानी है जिससे मानसून ना होने पर भी 30 जुलाई तक शहर में जल प्रदाय किया जा सकता है, लेकिन चूंकि मानसून सक्रिय हो गया है अतः डैम में जल उपलब्धता की कोई कमी नहीं रहेगी तथा शहर को निरंतर पेयजल आपूर्ति जारी रहेगी।  

 


निगम की कर वसूली पर विशेष ध्यान दें, छूट के लाभ हेतु करदाताओं को प्रेरित करें

आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभागों के कार्यो की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए जनहित एवं निगमहित में आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पत्ति कर वसूली
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने सम्पत्ति कर वसूली एवं सम्पत्ति नामांतरण प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। आपने कहा कि
ऽ नामान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों में नामान्तरण से पूर्व विभिन्न पक्षों को सूचना हेतु सूचना पत्र जारी करने के साथ ही समाचार पत्रों में जाहिर सूचना जारी किये जाने की प्रक्रिया आरंभ करने हेतु नियमों का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करें।
ऽ सम्पत्तिकर एवं यूजर चार्ज वसूली हेतु भवन स्वामियों को निर्धारित समय में बिल जारी करें।
ऽ वर्तमान में कर जमा करने पर 6 प्रतिशत छूट दी जा रही है, इसका लाभ आधिकाधिक करदाता प्राप्त कर सकें यह प्रयास किये जाएं।
ऽ स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से भी 90 प्रतिशत कर वसूली आवश्यक होने से लक्षय प्राप्ति के प्रयास करें।
पीएचई समीक्षा
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया कि:-
ऽ तापी कम्पनी द्वारा किये गए कार्यो और शेष रहे कार्यो का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करें।
ऽ नवीन लाईन से उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिये जाने की प्रक्रिया को गति प्रदान करंे।
ऽ जल प्रदाय की शुद्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित करंे।
ऽ जल प्रदाय के समय विभिन्न क्षैत्रों में प्रतिदिन पानी टेस्टिंग करवाएं। जहां पानी शुद्ध ना पाया जाए वहां का वाटर सेम्पल जांच में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाए, लाईन चेक की जाए और जो समस्या हो त्वरित समाधान कराकर पानी की शुद्धता सुनिश्चित की जाए।
ऽ जलकर की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें आॅन लाईन भुगतान हेतु उपभोगताओं को प्रेरित करें।
ऽ अवैध कनेक्शनों को वैध कर जलकर वसूली किये जाने की नियमानुसार कार्यवाही करें।
उद्यान विभाग की समीक्षा
उद्यान विभाग से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया कि -
ऽ उद्यान के रूके कार्य चालू किये जाएं।
ऽ उद्यान संरक्षण हेतु जन सहयोग समिति बनाई जाए जिसमें उद्यान प्रेमीयो को जोड़ा जाए।
ऽ वर्षा ऋतु में पौधा रोपण हेतु स्थान का निर्धारण कर कार्य योजना को अन्तिम रूप दिया जाए।
ऽ मेन पावर से लगे कर्मचारियों का सदुपयोग किया जाए।
ऽ जिन उद्यानों में फाउन्टेन बन्द हैं उन्हंे चालू कराया जाए।
लाईट विभाग की समीक्षा
लाईट विभाग से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया कि -
ऽ बिजली बिल कम करने हेतु आॅटोमेटिक पैनल लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए।
ऽ विद्युत संधारण कार्य को और बेहतर किया जाए।


 

79 लोगो पर 30,900 का जुर्माना

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर उज्जैन के आदेश के विरूद्ध कतिपय दुकानदारों द्वारा उनकी बारी ना होने पर भी उन्होंने अपनी दुकान नियम की अवहेलना करके खोली। नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले दुकानदारों, मास्क ना लगाने वालो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो पर नगर निगम राजस्व विभाग अन्य कर के दल द्वारा जुर्माना कार्यवाही की गई। बुधवार को झोन क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 एवं 6 में कुल राशि रूपये 30,900/- की  कार्यवाही की गई।