जीवन मित्र सदस्य थाना माधव नगर ने सोशल डिस्टेंस्टिंग व नियमों का पालन की शपथ दिलाई
जीवन मित्र सदस्य थाना माधव नगर ने सोशल डिस्टेंस्टिंग व नियमों का पालन की शपथ दिलाई

उज्जैन। पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान आई.जी. उज्जैन राकेश गुप्ता व एस.पी. मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जीवन मित्र योजना के नाम से प्रारंभ की गई। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा थाना माधवनगर थाना प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में जीवन मित्र मोबाईल पार्टियां चलाई जा रही है। इनके द्वारा माधव नगर थाना के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आम जनता तथा व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न उपाय जैसी मास्क का उपयोग करना, सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना, समय-समय पर हाथ धोने के साथ साबुन का प्रयोग करना एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

इसी शृंखला में थाना माधव नगर की टीम ने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई, जिसमें श्रीमती रश्मि बैण्डवाल, दारा खान, सुमन गोमे, आरक्षक देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, जीवन मित्र योजना के मेन संयोजक ड्रायवर अभिषेक नरवरे, सह संयोजक निर्मल पाटिल सतीश मण्डोर ड्रायवर आदि ने आज पी.डब्ल्यू.डी. ऑफिस के समीप बन रहे आधार कार्ड की लंबी कतार को जीवन मित्र योजना की शपथ दिलाकर कहा कि आप आपस में दूरी बनाएं और सेनेटाईजर व मॉस्क का उपयोग करें व प्रत्येक दिन पूरे क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां करें।