उज्जैन। नगर में महाकवि कालिदास जयंती उत्सव प्रति वर्ष 22 जून को मनाया जाता है। यह इस उत्सव का 38 वां वर्ष है। प्रतिवर्ष यह उत्सव ज्योतिर्विद एवं संस्कृतज्ञ परमपूज्य पं मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने अपने ज्योतिषीय शोध अनुसंधान से महाकवि कालिदास की जन्मतिथि 22 जून का निर्धारण किया था। उसी अनुसार विगत 38 वर्षों से प्रतिवर्ष नगर में कालिदास जयंती समारोह पूर्वक मनाई जा रही है। लेकिन इस वर्ष शासन द्वारा घोषित लाॅक डाउन का पालन करते हुए कालिदास जयंती समारोह पूर्वक नहीं मनाई जाएगी। केवल प्रतिकात्मक रूप से परिजनों द्वारा महाकवि का पूजन अर्चन कर जयंती स्मरण किया जाएगा। आयोजन समिति के डाॅ देवेन्द्र जोशी और रजनीश दीक्षित ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली संस्कृत विद्वानों की कालिदास व्याख्यानमाला और वेद पाठी बटुकों का स्वस्तिपाठ इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण विश्व में उज्जैन ही ऐसा नगर है जहां कालिदास जयंती मनती है।
कालिदास जयंती आज * नहीं होगी व्याख्यान माला
कालिदास जयंती आज
******************
नहीं होगी व्याख्यान माला
********************