महिलाओं द्वारा शराब बिक्री के निर्णय के विरोध में सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। राज्य शासन ने शराब विक्रेताओं के यहाँ शराब विक्रय के लिए महिलाओं की नियुक्ति का जो निर्णय लिया है, वह सभ्य समाज की परिभाषा के विपरीत है। महिलाओं को घर-परिवार में बच्चों को संस्कार देने के लिए सम्मान की श्रेणी में रखा जाता है। शासन द्वारा शराब ठेकों पर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनके द्वारा यह जो शराब बिक्री का अनैतिक व समाज विरोधी निर्णय लिया गया है, प्रशासन व आबकारी विभाग इस निर्णय को तुरंत वापस ले। महिला कर्मचारियों की जगह पुरुष कर्मचारियों को शराब ठेकों पर बैठा कर शराब बिक्री करवाई जाए अन्यथा अखिल भारतीय सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ नारी के सम्मान में मैदान में आएगा। संगठन द्वारा इस निर्णय का खुलकर विरोध किया जाएगा। राज्य शासन के निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य शासन के निर्णय को वापस लेने की माँग की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजयसिंह चौहान, उज्जैन शहर उपाध्यक्ष मनीष सिंह चंदेल एवं उज्जैन शहर महामंत्री यदुराजसिंह नरूका व अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।