नेशनल ऑनलाइन योग चैंपियनशिप में 8 हजार 627 नागरिकों ने वोट देकर चुने सर्वश्रेष्ठ योग साधक
उज्जैन की आयुषी गुप्ता सर्वाधिक 1091 वोट अर्जित कर बनी विजेता
उज्जैन। विश्व योग दिवस के अवसर पर उज्जैन योग संघ द्वारा आयोजित नेशनल योगा ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन 21 जून 2020 से 25 जून 2020 तक किया गया। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए योग दिवस पर घर से ही योग करना अनिवार्य किया गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए उज्जैन योग संघ ने फेसबुक के माध्यम से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि योग को बढ़ावा दिया जाए तथा अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता कराकर योग का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिसमें देश एवं विदेशों में निवासरत भारतीय समुदाय ने भी हिस्सा लिया। कुल 70 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को योग करते हुए अपने फोटो एवं वीडियो उज्जैन योग संघ को वाट्सएप करने थे, जिसे उज्जैन योग संघ द्वारा फेसबुक पर अलग-अलग पोस्ट कर जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नागरिकों द्वारा फेसबुक पर लाइक कमेंट एवं शेयर कर अपनी राय व्यक्त की गई। इन्हीं लाइक कमेंट एवं शेयर को वोट की तरह गणना कर विजेता का चयन किया गया। सर्वाधिक वोट प्राप्त कर आयुषी गुप्ता ने प्रथम स्थान अर्जित किया। दूसरे स्थान पर नीरू देवरा एवं तीसरे स्थान पर राखी जोशी ने कब्जा जमाया। देश भर से शामिल योग एक्सपर्ट ने इसमें हिस्सेदारी की। प्रतियोगिता में आम नागरिक भी हिस्सा ले सकते थे। प्रतियोगिता में 15 महीने की बालिका से लेकर 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने एक साथ हिस्सा लिया। पहले तीन स्थानों पर आए प्रतिभागियों को विजेता प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्रदान किये जाएंगे एवं शेष प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। योग संघ के सचिव मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस खास आयोजन को देशभर के नागरिकों ने सराहा एवं उज्जैन योग संघ के इस नए प्रयोग को भरपूर समर्थन भी दिया। टॉप टेन प्रतिभागियों की सूची भी जारी की गई है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यही था कि नागरिक सोशल मीडिया के माध्यम से देश के ख्यात योग साधकों के योग आसान करते हुए देखकर एवं उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे योग का नियमित अभ्यास करें। खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में कोई हारा नहीं बल्कि हर प्रतिभागी ने योग का प्रचार प्रसार कर विश्व योग दिवस को सार्थक बनाया। इतने विराट जनसमर्थन के लिए अध्यक्ष बिंदु सिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष अजय वक्तारिया, डायरेक्टर शिखा वशिष्ठ, सहसचिव अर्पित मीणा, मीडिया समन्वयक रविन्द्र सिंह राठौर का इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उज्जैन योग संघ द्वारा आयोजित नेशनल योगा ऑनलाइन चैंपियनशिप में कुल वोट हुए है 8 हजार 627
पहले स्थान पर आयुषी गुप्ता 1091 वोट
दूसरे स्थान पर नीरू देवरा 910 वोट
तीसरे स्थान पर राखी जोशी 804 वोट
चौथे स्थान पर सपना शर्मा 554 वोट
पांचवें स्थान पर जुली जोशी 496 वोट
छटे स्थान पर सुनील सिंह राजपूत 474 वोट
सातवें स्थान पर शुभम शर्मा 431 वोट
आठवें स्थान पर नीलू दुबे 424 वोट
नवें स्थान पर जयप्रकाश परमार 252 वोट
दसवें स्थान पर अधिश्री भावसार 235 वोट
नेशनल ऑनलाइन योग चैंपियनशिप में 8 हजार 627 नागरिकों ने वोट देकर चुने सर्वश्रेष्ठ योग साधक उज्जैन की आयुषी गुप्ता सर्वाधिक 1091 वोट अर्जित कर बनी विजेता