पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम के उपाय के लिये आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम के उपाय के लिये आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी महासंघ के द्वारा जिलाधीश उज्जैन को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुमन आँजना ने बतलाया की लॉक डाउन पश्चात पर्यावरण प्रदूषण में बहुत ही सुधार आया। मानक स्तर में भी बहुत सुधार आया है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाई जावे। नदी-नालों को प्रदूषित होने से बचाया जाय, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण एवं संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जावे। आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनियों ने घर-घर जाकर कोरोना की जाँच में सहयोग कर बिना मास्क और सेनेटाइजर के काम किया है उन्हें भी सम्मान पूर्वक व्यवहार किये जाने की जनता से निवेदन किया।
पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम के उपाय के लिये आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन