पत्रकार श्री सिसोदिया पर हुए हमले के विरोध में एसपी को दिया गया ज्ञापन
पत्रकार श्री सिसोदिया पर हुए हमले के विरोध में एसपी को दिया गया ज्ञापन

गृहमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग के साथ ही एक लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाए

उज्जैन। वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश सिसोदिया पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में शुक्रवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा प्रेस क्लब उज्जैन ने एसपी मनोज सिंह को ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा राज्य शासन से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत घायल श्री सिसोदिया को स्वीकृत किए जाने का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के गृह मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और उज्जैन प्रेस क्लब ने मांग रखी है कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा आवश्यक है। जिस तरह से एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे ने पत्रकार कैलाश सिसोदिया पर हमला किया है, उससे पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया। एसपी मनोज सिंह ने आश्वस्त किया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा हमलावर हिस्ट्रीशीटर गुंडे मुकेश भदाले और उसके परिवार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की गई है। ज्ञापन के अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित, उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे, प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य शादाब अंसारी, धर्मेंद्र भाटी, पत्रकार राजेश रावत, हेमंत भोपाळे, महेन्द्र यादव, दारा खान, जगदीश परमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण शामिल थे। सभी ने इस हमले की निंदा की है।