पोधे रोपकर बनाया पर्यावरण दिवस

पोधे रोपकर बनाया पर्यावरण दिवस


संस्था संकल्प समर्थ ओर्गेनाईजेशन द्वारा नोलक्खी पार्क मे पोधे रोप कर पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित अतिथी वन विभाग क़े श्री जी.पी. मिश्रा जी ने हमारे जीवन में पौधों का महत्व बताया, पौधों की सुरक्षा के उपाय बताये इस अवसर पर नीम, पीपल, बॅड को एक साथ मिलाकर त्रिवेणी बनाकर लगाया गया पर्यावरण की दॄष्टि से ये अत्यंत पवित्र है और तीनों वृक्षों में देवता ब्रह्मा विष्णु एवम महेश का वास होता है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मैं मानव की महतवपूर्ण भूमिका है इसे सुधारने एवं प्रक्रति संतुलन के लिए पोधा रोपण ही सरल और कारगर उपाय है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधा लगाकर ऊसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहियें, और अपनी देख रेख में उसे बड़ा वृक्ष बनाना चाहिये इस अवसर पर संस्था के सदस्य विधा पांचाल, सपना चोहान, निर्मल हिरवे, चिंतामणी सैन, ज्योति सोलंकी, किर्ती मालविय, संजय धनोतिया, आदि ने सहयोग प्रदान किया