रविवार को भी किया जाएगा पथ विक्रेताओं का पंजीयन
रविवार को भी किया जाएगा पथ विक्रेताओं का पंजीयन

उज्जैनः  आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहरी पथ विक्रेता व्यवसायी उत्थान योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पंजीयन कार्य अवकाश के दिनों में भी जारी है। आयुक्त के निर्देशानुसार शनिवार अवकाश के दिन भी निगम मुख्यालय एवं समस्त झोन कार्यालय अंतर्गत निगम कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में पहुंचे पथ विक्रेता हितग्राहियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर पंजीयन किया गया।
आयुक्त श्री क्षितिज सिंगल ने समस्त झोनल तथा पंजीयन कार्य में संलग्न अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रविवार अवकाश के दिन भी कार्यालयों को खुला रखकर कार्यालय में आने वाले पथ विक्रेता हितग्राहियों का पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
अपील
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने शहर के समस्त पथ विक्रेता हितग्राहियों से अपील की है कि वे शहरी पथ विक्रेताओं के उत्थान हेतु माननीय मुख्यमंत्री म प्र शासन द्वारा आरम्भ की गई इस महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत शहरी कामगार सेतु के पोर्टल पर आज ही अपना पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें।  इस योजना में सभी पथ पर विक्रय करने वाले, फेरी लगा कर सब्जी, फल, कपड़े व अन्य सामग्री का व्यवसाय करते हैं वे पात्र है।  अतः सभी पूर्व में पंजीकृत और नवीन पथ व्यवसायी 25 जून तक अनिवार्य रूप से नगर निगम के जोन कार्यालय या डच् वदसपदम केंद्रों पर निशुल्क पंजीयन करवा सकते है । पंजीयन हेतू आधार कार्ड, समग्र पक , बैंक पास बुक , आधार से लिंक मोबाइल नंबर दस्तावेज अनिवार्य हैं।


महापौर ने की उद्यानों में प्रचलित निर्माण कार्यों की समीक्षा


उज्जैनः  शनिवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा ग्रांड होटल पर उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागडे एवं संबंधित उपयंत्रीयों के साथ उद्यानों के प्रचलित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि:-
ऽ शहर की सुंदरता में और वृद्धि करने हेतु प्रमुख चैराहों, डिवाइडरो,रोटरीओं पर सुंदर पौधे लगाए जाएं।
ऽ उद्यानों के फाउंटेन की मरम्मत कार्य के लिए अब से सभी जोनों में अलग अलग टीम बनाकर उद्यानों का संधारण एवं रखरखाव कार्य किया जावेगा।
ऽ प्रत्येक जोन में उद्यानों के रखरखाव के लिए टैंकर एवं ट्रैक्टर ट्रॉली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
ऽ शहर की जो कॉलोनीया नगर निगम को हैंड ओवर हो चुकी है,उक्त कालोनियों के विकास शुल्क की राशि से उद्यानों का संधारण एवं नए प्रोजेक्ट बनाए जाएं।
ऽ शहर के उद्यानों के रखरखाव के लिए योजना बनाकर ऐसी समितियां एवं संस्थाओं को चिन्हांकित किया जाए जो उद्यान का संचालन कर सके।
ऽ शहर के ऐसे चिन्हित क्षेत्र एवं शासकीय भूमि जिनका उपयोग नहीं हो रहा है वहां पर त्रिवेणी के वृक्ष (नीम,पीपल, बरगद) अधिक से अधिक संख्या में लगाए जाए,जिससे शहर की हरियाली एवं सुंदरता विकसित हो सके।
ऽ शहर के उद्यानों के संधारण एवं रखरखाव के लिए कार्य योजना बनाई जाकर उसे मुर्तरूप दिया जाए।


महापौर एवं आयुक्त की अपील

उज्जैन 5 प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास -2022) के बी.एल.सी. घटक (हितग्राही स्व-निर्माण ) अंतर्गत शासन से स्वीकृत हितग्राहियों की डी.पी.आर. के चयनित पात्र हितग्राहियों को राशि/किश्त का भुगतान नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है । हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई अज्ञात नागरिक किसी प्रकार की अवांछित राशि की मांग करता है तो कोई राशि नहीं दी जावे। उक्त व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क है । यदि कोई व्यक्ति राशि की मांग करता है तो संबंधित हितग्राही स्वयं सीधे जाकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्व थाने में एफ.आई.आर दर्ज करा सकता है।