शनीवार 6 जून आखरी तारीख आज ही पंजीयन कराएं
शनीवार 6 जून आखरी तारीख
आज ही पंजीयन कराएं

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देषानुसार उज्जैन शहर के ऐसे प्रवासी मजदूर जो 1 मार्च के पश्चात् कोरोना आपदा के कारण म.प्र. के बाहर से अपना रोजगार छोड़कर वापस उज्जैन शहर आये हैं का पंजीयन नगर पलिक निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है।
1 मार्च के पश्चात् उज्जैन वापस आये सभी श्रमिक नगर पालिक निगम स्थित नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 अथवा नगर निगम के झोन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने एवं अपने परिवार के उम्र 18 से 59 वर्ष के मध्य के सदस्यों का आवेदन कर पंजीयन करवा सकते है। जिस किसी ने अभी तक पंजीयन नही कराया है वह पंजीय के लिए आधार कार्ड, बैंक पास बुक की काॅपी, समग्र आईडी, एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निगम कार्यालय में आवेदन आज शनिवार दिनांक 06.06.2020 तक जमा करवा सकते है।


नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर जुर्माना कार्यवाही

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देषानुसार जिला कलेक्टर उज्जैन के आदेष के विरूद्ध कतिपय दुकानदारों द्वारा उनकी बारी के ना होने पर भी उन्होंने अपनी दुकान नियम की अवहेलना करके खोली गई। नियग विरूद्ध दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर नगर निगम राजस्व विभाग अन्य कर के दल द्वारा जुर्माना कार्यवाही की गई
शुक्रवार को झोन क्रमांक 2, 4, 5 एवं 6 में कुल राषि रूपये 24,200/- की  कार्यवाही की गई।