सिद्धवट एवं राम घाट पर अस्थि विसर्जन एवं पिंडदान का कार्य प्रारंभ
उज्जैन श्री क्षेत्र पंडा समिति उज्जैनी के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण 23 मार्च से अवंतिका नगरी में बंद अस्थि विसर्जन एवं पिंडदान के कार्य को जिला प्रशासन उज्जैन ने अपने आदेश द्वारा आज से प्रारंभ करने के कुछ दिशानिर्देशों के साथ दिए हैं जिसमें पिंडदान करने वाले कुल 2 व्यक्ति को ही प्रवेश नदी के जल को छूना नहीं केवल अस्थि एवं पिंड प्रवाह ही हो पाएगा सैनिटाइजिंग का पूर्ण रूप से ध्यान रखना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना एक पंडित के द्वारा एक ही यात्री को पूजन कराया जाएगा यह पुजन सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य होंगे नहाना या मुंडन नदी क्षेत्र में नहीं होगा पूजन में ट्यूबवेल या हैंडपंप के जल का प्रयोग करें आदि शर्तों के अंतर्गत आज शुरुआत हुई प्रथम चित्र में रामघाट पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुजन की शुरुआत का वह दूसरे चित्र में श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी राजेश त्रिवेदी एवं सिद्धवट मंदिर क्षेत्र की वर्तमान में व्यवस्था को संचालित करने में सहयोगी बन रहे पटवारी श्री सुभाष जी शर्मा ने क्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों की एक बैठक सोशल डिस्टेंस इनके साथ में कर उन्हें सभी शासन द्वारा दिए गए नियमों के अंतर्गत कार्य करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए उक्त समय तीर्थ पुरोहित गण सर्वश्री पंडित राजेश जोशी पंडित रवि भट्ट पंडित श्याम पंचोली पंडित वेद प्रकाश शुक्ल पंडित हेमंत शर्मा पंडित प्रयाग त्रिवेदी पंडित स्वप्निल शास्त्री पंडित द्वारकेश व्यास आदि उपस्थित थे