स्टार रेटिंग की नई गाइडलाइन के अनुसार हम सब साथ मिलकर एक बार फिर से स्वच्छता का आगाज करेंगे - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
कार्यशाला मेे स्टार रेटिंग की आगामी कार्य योजनाओं पर हुई चर्चा
उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के प्रत्येक अव्यव एवं वार्ड स्तर के पैरामीटरों की समीक्षा के साथ ही स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल कार्यशाला का आयोजन ग्रांड होटल पर नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता एवं स्टार रेटिंग की नई गाइडलाइन अनुसार आगामी कार्य योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
आयुक्त ने कहा कि -
ऽ वर्तमान में स्टार रेटिंग में हमारी आज की क्या व्यवस्था है हमें किन किन गतिविधियों में आगे क्रियान्वयन करना है यह सुनिश्चित किया जाए।
ऽ मुख्य रूप से सैग्रीगेशन पर ध्यान दिया जाकर कचरे का निष्पादन किया जाए। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में कचरे का सेग्रीगेशन ही स्टार रेटिंग का मुख्य घटक है।
ऽ वार्डों मे कचरा कलेक्शन के लिए अलग-अलग वाहन उपलब्ध रहेंगे साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट को अलग बैग में और कचरा वाहन में अलग कंटेनर में रखवाया जाए।
ऽ कचरा वाहन की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए वाहनों पर स्वच्छता के संदेश एवं स्लोगन लिखवाए जाए।
ऽ व्यवसायिक एवं रहवासी क्षेत्रों में घरेलू हानिकारक कचरा पृथक से ना देने के साथ ही लीटर बिन का उपयोग ना करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जाए।
ऽ स्विपिंग कार्य प्रतिदिन दो बार किया जाएगा साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
ऽ नागरिको के बीच सार्वजनिक रूप से लीटर बिन के उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
ऽ सफाई व्यवस्था से संबंधित प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाकर वॉल पेंटिंग एवं होल्डिंग्स के माध्यम से जनजागरूकता करें।
ऽ शहर में बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, फूड बैंक का प्रबंधन सुचारू रूप से किया जाए।
ऽ सी एंड डी वेस्ट मटेरियल के पुनः उपयोग हेतु प्रबंधन एवं स्वच्छता एप के माध्यम से स्वच्छता की गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए।
ऽ नगर निगम की दोनों आई सी एजेंसियां शहर में स्वच्छता की गतिविधियों को संचालित करते हुए जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करे।
कार्यशाला में उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, भविष्य खोब्रागड़े, श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री धीरज मैंना, डॉ हिमांशु शुक्ला, सुश्री रिनी रिजोनिया एवं सभी जोन के स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
जलभराव क्षेत्रों में रहवासियों को समस्या आने पर, तत्काल शिकायतों का समाधान करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा वार्ड क्रमांक 54 स्थित शिवधाम कॉलोनी में जलभराव क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए रहवासियों की समस्या का समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिवधाम कालोनी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा बताया गया कि वर्षा के दौरान कालोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिसके कारण चेंबर एवं नालियों का पानी घरों तक पहुंच जाता है। आयुक्त द्वारा कॉलोनी के संपूर्ण जल भराव क्षेत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि क्षेत्र के चेंबरों की सफाई करवाई जाकर मोटर पंप के द्वारा पानी निकासी की जाए जिससे वर्षा का जल एक ही स्थान पर इकट्ठा ना हो पाए, साथ ही क्षेत्र के ऐसे बड़े नाले जहां मेन्यूली सफाई नहीं की जा सकती उक्त नालों को जेसीबी के माध्यम से खुदवाते हुए पानी की निकासी करवाई जाए।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर देखा गया कि रहवासी द्वारा अपने घरों के बाहर नालियों के ऊपर स्लोप बना दिए गए हैं जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है फल स्वरूप कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, रहवासियों द्वारा कहा गया कि जलभराव की समस्या से निदान हेतु नगर निगम द्वारा जो भी कार्य किए जाएंगे उस कार्य में रहवासियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। आयुक्त द्वारा जलभराव की समस्या के समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को फिल्ड पर ही निर्देशित किया गया की समस्या का समाधान करते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर समस्या का समाधान किया जाए जिससे भविष्य में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए, इसके साथ ही रहवासियों से सफाई व्यवस्था कार्य का फीडबैक लेते हुए कचरा पृथक्करण करने हेतु समझाइश दी गई।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री श्री अरुण जैन, उपयंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव जोनल अधिकारी पीसी यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
महापौर द्वारा विभिन्न वार्डो में चल रहे निमार्ण कार्यो का निरीक्षण किया गया
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा गुरूवार को वार्ड क्रमांक 54 एवं 48 में 38 लाख रूपये महापौर मद की राशी से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 54 न्यू इंदिरा नगर स्थित 20 लाख रूपये की राशी से बनाये जा रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते हुए जल्द निर्माण कार्य करने को कहा जिससे क्षेत्र के रहवासी सामुदायिक भवन का उपयोग कर सके। साथ की वार्ड क्रमांक 48 शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 18 लाख रूपये की राशि से बनाए जा रहे विद्यालय भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। विद्यालय में 12 लाख रूपये राशी से स्कूल के कक्षो का निर्माण एवं 6 लाख रूपये की राशी से बाउण्ड्रीवाल एवं पेवर ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है महापौर द्वारा शेष निर्माण कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ शिघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया। निरिक्षण के दौरान झोनल अधिकारी श्री पी.सी. यादव, श्री मनोज राजवानी एवं उपयंत्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।