आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ ने कोविड-19 सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा




आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ ने कोविड-19 सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


उज्जैन। आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ जिला उज्जैन द्वारा अपनी प्रमुख मांगो को शुक्रवार को कोठी स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुमन पटेल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी कोरोना वायरस 19 के लिए शासन के निर्देश पर गांव गांव जाकर सर्वे में सहयोग कर रही है। अनेक स्थानों पर उन्हें अपमान भी सहना पड़ रहा है। इसके बावजूद कठिन परिस्थितियों में भी अपना दायित्व पूरा कर रही है। लेकिन सेवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है। आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगिनी के प्रति माह प्रसव, टीकाकरण, नसबंदी ऑपरेशन का भुगतान समय पर प्राप्त नहीं हो रहा है। अनेक आशाओं को प्रोत्साहन राशि 2 हजार रुपए विगत 1 वर्ष से प्राप्त नहीं हुई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा कहा जाता है कि आपकी संपूर्ण राशि भेज दी गई है। पर गणक द्वारा बजट प्राप्त नहीं होना बताकर परेशान किया जाता है। अनेक आशा कार्यकर्ताओं को भुगतान समय पर प्राप्त नहीं हो रहा है आशा कार्यकर्ता और सहयोगिनी को जो जो गांव सेवाओं के लिए आवंटित है उसके अलावा उन्हें दूसरे गांव में सर्वे के लिए लगाया जा रहा है जिसके आशा कार्यकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।