आयुक्त द्वारा निरंतर वार्डों में भ्रमण करते हुए रहवासियों से स्वच्छता का फीडबैक लिया जा रहा है
आयुक्त द्वारा निरंतर वार्डों में भ्रमण करते हुए रहवासियों से स्वच्छता का फीडबैक लिया जा रहा है

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को प्रेम छाया, भाट गली, तोपखाना क्षेत्र, नलिया बाखल, नागौरी मोहल्ला, गोश वाली गली आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी ली गई, साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई। पूर्व में वार्डों में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि छोटी एवं सकरी गलियों में कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं,उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए वार्ड नोडल को निर्देशित किया गया था कि ऐसे चिह्नित क्षेत्र जहां कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं वहां पर हाथ ठेलो के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जाए, बुधवार को निरीक्षण के दौरान सकरी गलियों में हाथ ठोलों के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जा रहा था रहवासियों से पूछा गया कि नगर निगम की इस व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं या नहीं रहवासियों द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया कि हाथ ठेलो के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जा रहा है साथ ही हमारे द्वारा खुले में कचरा भी नहीं फेंका जा रहा है, उक्त जवाब सुनकर आयुक्त द्वारा रहवासियों की सराहना की गई साथ ही कहा कि आप सभी की इसी जागरूकता के साथ उज्जैन शहर को हम पुनः स्वच्छता में नंबर वन के पायदान पर लाएंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।


प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    

उज्जैन: वार्ड क्रमांक 54 स्थित क्षिप्रा विहार में नक्षत्र पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया जिसमें राशि एवं ग्रहो पर आधारित नगर निगम का पहला उद्यान बनाया गया। बुधवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, डाॅ. अवधेशपुरी जी महाराज, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तोड़ा, सिख समाज के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा, एवं क्षैत्रिय पार्षद श्री हिम्मत सिंह देवड़ा द्वारा राशियों पर आधारित पौधे विधि विधान एवं मंत्रोप्चार के साथ रोपे गये।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा नगर निगम के इस सरहानी कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम द्वारा निरंतर शहर को हरा भरा एवं सुन्दर बनाए रखने के क्रम में पौधा रोपण कार्यक्रम सतत् किए जा रहा है जो बधाई के पात्र है, भविष्य में हम रहे या ना रहे हमारी आने वाली भावी पिढी इस सौगात का लाभ वर्षो तक उठाए, इस अनुठे उपवन की सौगात से शहर का नाम रोशन होगा और एक नई पहल से नगर निगम को शहर में प्रसिद्धि मिलेगी।
 महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वार संबोधित करते हुए कहा कि क्षिप्रा विहार में स्थित उद्यान पूर्व में जंगल एवं विरान जैसा था इस उद्यान के जिर्णाेद्धार एवं सौन्दर्य करण हेतु विचार विमर्श किया गया कि शहर में ऐसा कोई उद्यान नही है जो नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित हो। उद्यान समिति की बैठक में विचार विर्मश किया गया कि शहर में ऐसे उद्यान जो जिर्णशिर्ण अवस्था में है उन्हे एक नई थिम पर विकसित किया जाए जिससे शहर को एक नई पहचान मिले, रत्नाखेड़ी स्थित गौशाला में पितृ उपवन एवं वार्ड क्रमांक 50 में स्थित उद्यान में यातायात थिम पर आधारित उद्यान को विकसित किया गया इस क्रम को आगे बढाते हुए नक्षत्र वाटिका की सौगात देते हुए शहर को निरंतर नई पहचान के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां 2500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये जिसमें नक्षत्र, राशि, ग्रहो साथ ही नीम, पिपल, बरगद के पौधे रोपे गये। जिससे आगे आने वाले पिढ़ी को शहर हरा भरा, हरियाली से पूर्ण विकसित एवं स्वस्थ्य वातावरण के रूप में एक अच्छी सौगात मिले।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम चैहान, महामंत्री श्री सुरेश गीरी, मण्डल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, पर्यावरण प्रेमी श्रीमती प्रिती गोयल, जनसंपर्क अधिकरी श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री विधु कोरव, गायंत्री प्रसाद ढेरियां उपस्थित रहे।