अघोषित विद्युत कटौती से हामूखेड़ी सहित आसपास की कालोनियों के रहवासी परेशान
उज्जैन. वार्ड क्रमांक 54 में शामिल हामूखेड़ी और आसपास की कॉलोनियों के निवासी इन दिनों अघोषित विद्युत कटौती होने से काफी परेशान है. यदि इसे बंद नहीं किया तो आंदोलन किया जा सकता है. वार्ड के पूर्व पार्षद बाबूलाल बाघेला ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है काफी समय से एमपीईबी के कर्मचारियों द्वारा दिन और रात में कई बार बिजली बंद कर दी जाती है. इस वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. रात में अंधेरा हो जाने से सांप- बिच्छू सहित अन्य जहरीले जानवरों का भय बना रहता है. रात में दो-तीन बार बिजली बंद कर दी जाती है. इस वजह से लोगों की नींद खुल जाती है. इसके अलावा अंधेरा होने के दौरान आवागमन में भी परेशानी होती है. यदि इस संबंध में ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा.
हामूखेड़ी निवासी नवीन गुजराती का कहना है कि अकारण विद्युत कटौती करना ठीक नहीं है इससे लोगों को परेशानी होती है. यदि रखरखाव किया जाना है तो दिन में कुछ घंटे तक विद्युत प्रदाय बंद रखा जाना चाहिए.