भाजपा प्रतिनिधि मण्डल की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने तुरन्त गेहूँ के 70 करोड़ की राशि स्वीकृत की
उज्जैन/ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के शुक्रवार को उज्जैन आगमन पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, साँसद श्री अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने मा. मुख्यमंत्री जी से बचे हुए 2600 किसानों के गेहूँ की राशि लगभग 108 करोड़ रु. के भुकतान की मांग की थी। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल की मांग पर भोपाल पहुँचकर तुरन्त ही अधिकारियों को निर्देशित किया एवं 70 करोड़ की राशि तुरन्त जारी की। 70 करोड़ की राशि लगभग 1500 किसानों के खातों में भुकतान किया जा रहा है। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि इस वर्ष किसानों के गेहूँ खरीदी की कुल राशि 1608 करोड़ रु. में से 1570 करोड़ रु. का भुकतान आज दिनांक तक किसानों को किया जा चुका है। शेष बचे किसानों को भी अतिशीघ्र भुकतान किया जाएगा।
हरियाली अमावस्या पर कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए कोरोना योद्धाओं की स्मृति में पूरे जिले में भाजपा ने किया पौधारोपण
भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा हरियाली अमावस्या पर कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए कोरोना योद्धाओं की स्मृति में पूरे जिले में पौधारोपण किया गया। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर पूरे जिले में समस्त 21 मण्डलों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए कोरोना योद्धाओं की स्मृति में पौधारोपण किया गया।