भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने किया डॉक्टर्स का सम्मान




भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

 

उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान समाज व देश की निरंतर  सेवा करने वाले डाक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ का एक सम्मान समारोह भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा स्थानीय मणि टावर वररुचि मार्ग फ्रीगंज पर डाक्टर पिन्केश डफ़रिया की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ  मनीषा पाठक जिला आयुष अधिकारी एवं विशेष अतिथि श्री आशीष यादव वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक सुभाष नगर, श्री भगवान शर्मा संयोजक समग्र ग्राम विकास मध्य भारत पश्चिमी  एवं श्री ईश्वर पटेल रीजनल सेक्रेटरी मध्य भारत क्षेत्र थे। संस्था अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र शर्मा व अमित पटेल ने बताया कि सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  प्रसिध्द बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि राठौर, जिला आयुष अधिकारी डाक्टर मनीषा पाठक, प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ आई जे साहनी , डॉ अजय गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी डॉ  आशीष सक्सेना, डॉ योगेन्द्र तिवारी, डॉ नीलेश बिजापारी, होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ  प्रवीण पण्ड्या, डॉ वैशाली शर्मा (पण्डया), अमलतास हास्पीटल के डॉ सतीश उपाध्याय, देवेन्द्र दुबे, विजय जाट, राहुल टकवाणा सहित 20 डाक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  डॉ.रुपेश खत्री, डॉ.अजय मंडलोई, डॉ. प्राची शर्मा, डॉ.अम्रता सोनी, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ.सी. पी. पाटीदार,  श्रीसुनील शर्मा सहज पेथालाजी,  डॉ. विजय पाटील, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. समर्थ पाटीदार,  डॉ.बी. के. मालवीय की उपस्थिति में ज्ञानवर्षा इंटरनेशनल स्कुल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में  75 दिनों तक चिकित्सा-सेवा के साथ खाद्य सामग्री तथा आयुर्वेदिक काढ़ा व होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण करने वाले डॉ. प्रवीण पंड्या का विशेष सम्मान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में पं अजय रावत, दिनेश पण्ड्या, करण, श्याम आचार्य, श्रीमती माया शर्मा, कु. लतिका शर्मा, श्याम मेहता, चेतन जोशी, सुभाष पाठक, अनिल राठौर, अभिषेक पाटीदार, सागर सक्सेना, आनन्द श्रीवास्तव, अंशुल कोठालकर, तरुण शितोले, बहादुर सिंह राठोड, कैलाश बोडाना, प्रतीक व्यास, मुकेश पाटीदार, आशीष चौहान, देवेन्द्र जाट, डॉ भगवानसिंह, रुद्रेश शर्मा, कमल पाटीदार, प्रेस फोटोग्राफर लक्षमण सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पंडित पंकज जोशी ने किया व आभार संस्था सचिव गोपाल पाठक ने माना।